आकर्षक ताजिया निकालने वाली कमेटियां सम्मानित

मुहर्रम के जुलूस के बाद सम्मान समारोह

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 9:23 PM

मेदिनीनगर. मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल ने बुधवार की देर शाम सम्मान समारोह का आयोजन किया. साथ ही डेग फातेहा कर शिरनी बांटा. शहर के बलदेव साह चौक के पास आयोजित समारोह की अध्यक्षता जेनरल के सदर जिशान खान ने की. संचालन सन्नु सिद्दीकी ने किया. सदर जिशान खान ने शांति एवं सौहार्द्र के वातावरण में मुहर्रम संपन्न होने पर प्रशासन व शहरवासियों का आभार जताया. उन्होंने ताजिया एवं निशान के साथ जुलूस में भाग लेने वाली विभिन्न मुहल्लों की कमेटियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया. कहा कि शहर की कमेटियों ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों के साथ आकर्षक ताजिया निकाला. युवाओं के साथ-साथ छोटे बच्चों ने भी आकर्षक ताजिया तैयार किया था. समारोह में सभी कमेटी के सदर का पगड़ी बांधकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर अंजुमन इसलाहुल मुस्लेमीन कमेटी के सदर मुस्तफा कमाल, पूर्व सदर हाजी शमीम उर्फ ललन, जेनरल के पूर्व सदर इसराइल आजाद उर्फ मिंटू, सरपरस्त असगर हुसैन, मो नेयाज अहमद, इमामुद्दीन खान, मो कलाम, नफीस खान, पिंटू राइन, मुन्ना खान, आशिफ उर्फ मोनू, सैफ खान, राशिद खान, सोनू खान, नसीम खान, सबलू खान, मो कयूम, अनवर अंसारी, राशिद बख्शी, जाफर महबूब, तालिब खान, तमसू सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

इन कमेटियों को किया गया सम्मानित :

जेनरल के पदधारियों ने शहर नवजवान कमेटी सब्जी बाजार, तारा सितारा हुसैन कमेटी, गम-ए-हुसैन कमेटी, नूरे हुसैन कमेटी, इब्ने अली हुसैन कमेटी, मन्नत-ए-हुसैन कमेटी, शाने हुसैन कमेटी, नवजवान हुसैनिया कमेटी बैरिया, न्यू मिल्लत-ए-आजाद कमेटी सुदना, कर्बला हुसैन कमेटी, ब्रदर हुसैन कमेटी, 786 कमेटी, मिल्लत-ए-हुसैन कमेटी, हवारी कमेटी, हसन हुसैन कमेटी, नवजवान इस्लामिया हवारी कमेटी, इस्लामिया कमेटी सिंगरा, शहादत-ए-हुसैन कमेटी, यादे हुसैन कमेटी, हसन-हुसैन कमेटी, इस्लामिया कमेटी सहित अन्य आकर्षक ताजिया व जुलूस निकालने वाली कमेटियों को सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version