अपनी जिम्मेवारी समझें, समय पर पूरा करें चुनाव कार्य

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 9:59 PM

मेदिनीनगर. लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शशिरंजन ने विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें कोषांगों द्वारा की गयी तैयारी की समीक्षा की गयी. डीसी ने सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि चुनाव की तैयारी में किसी तरह की लापरवाही उचित नहीं है. चुनाव कार्य में लगे पदाधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेवारी को समझें. काम समय पर पूरा करें. कार्मिक कोषांग की समीक्षा के दौरान पोलिंग पार्टी का आइडी कार्ड वितरण करने एवं प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली गयी. डीसी ने कहा कि कार्मिक कोषांग चुनाव के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. इस कोषांग के सभी कार्य समय पर निष्पादित होने चाहिए. वाहन कोषांग के कार्यों की समीक्षा के दौरान डीसी ने सेक्टर पदाधिकारियों के साथ टैग किये गये वाहनों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें. उन्होंने चुनाव कार्य में लगाये जाने वाले वाहनों की जानकारी डीटीओ से ली. समीक्षा के दौरान इवीएम का प्रशिक्षण ले रहे लोगों को सारी तकनीकी जानकारी देने का निर्देश दिया गया. डीसी ने सभी तरह के प्रतिवेदनों को समय पर मुख्य निर्वाचन कार्यालय में भेजने का निर्देश उप निर्वाचन पदाधिकारी को दिया. अन्य कोषांगों के कार्यों की समीक्षा के दौरान डीसी ने कहा कि 13 मई को मतदान होना है. ऐसी स्थिति में निर्वाचन से जुड़े सभी तरह के कार्य समय पर सुनिश्चित करें. निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है. मौके पर डीडीसी रवि आनंद, नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन सहित सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version