पूर्व की कांग्रेसी सरकार ने कई बार संविधान पर किया है कुठाराघात : सीपी सिंह

भाजपा का संविधान गौरव अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 9:20 PM

मेदिनीनगर. भाजपा का संविधान गौरव अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अभियान की शुरुआत बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर की गयी. मौके पर मुख्य अतिथि झारखंड वरिष्ठ भाजपा नेता सह विधायक सीपी सिंह ने कहा कि बाबा साहेब के संविधान के कारण भारत को मदर ऑफ डेमोक्रेसी कहा जाता है. संविधान से ही उपेक्षित समाज को न्याय मिलता है. पूर्व की कांग्रेस सरकारों ने कई बार संविधान पर कुठाराघात किया है. देश में आपातकाल लगाया गया. सैकड़ों बार 356 का दुरुपयोग कर विपक्ष की सरकार बर्खास्त किया गया. केंद्र की मोदी सरकार अपने संवैधानिक दायित्व का निर्वहन करते हुए समाज के दबे कुचले, शोषित, दलित, वंचित, गरीब, आदिवासी महिला के उत्थान एवं विकास के लिए तत्परता से कार्य कर रही है, जो विपक्ष को रास नहीं आ रहा है. कांग्रेस ने जितना अपमान बाबा साहेब का किया, उतना किसी ने नहीं किया. भाजपा ने डॉ भीमराव आंबेडकर को शुरू से सम्मान दिया है व उनके बताये मार्ग पर चल कर राष्ट्र का नवनिर्माण करने में लगी है. कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने हाथ उठा कर शपथ लेते हुए संविधान प्रस्तावना को पढ़ी. जिला अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि भारतीय संविधान का मूल मंत्र प्रजातंत्र है. इसके माध्यम से राष्ट्र का नवनिर्माण होता है. कांग्रेस द्वारा जम्मू-कश्मीर में लागू की गयी धारा 370 को भी देश के इसी संविधान के द्वारा मोदी सरकार ने निरस्त करने का कार्य किया है, जो ऐतिहासिक है. अध्यक्षता अध्यक्ष अमित तिवारी ने की. कार्यक्रम का संचालन एसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश पासवान ने किया. मौके पर विधायक आलोक चौरसिया, वरिष्ठ नेता श्याम नारायण दुबे, अमलेश्वर दुबे, परशुराम ओझा, कुमार गौरव, नरेंद्र पांडेय, अविनाश वर्मा, अजय तिवारी ,मंगल सिंह, शिवकुमार मिश्रा ,दुर्गा जौहरी, रामलव चौरसिया, शालू चंद्रवंशी, रूप सिंह, लवली गुप्ता, विजय ठाकुर, अरविंद सिंह, अभिमन्यु तिवारी, अरविंद गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version