देशवासियों को गुमराह कर रही है कांग्रेस : भानु

विधायक सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही ने पत्रकारों से बातचीत में कही

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2024 9:11 PM

हुसैनाबाद. कांग्रेस पार्टी बैंक अकाउंट फ्रीज करने के नाम पर देशवासियों को गुमराह कर रही है. कांग्रेस द्वारा टैक्स नहीं भरने के कारण यह स्थिति बनी है. उक्त बातें विधायक सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही ने हुसैनाबाद के रिद्धि-सिद्धि होटल में पार्टी द्वारा आयोजित विधानसभा बूथ स्तरीय बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही. श्री शाही ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा अकाउंट फ्रीज करने का आरोप झूठ का पुलिंदा है. टैक्स नहीं भर पाने के कारण पेनॉल्टी लग कर कांग्रेस पर 105 करोड़ रुपये रिटर्न डिमांड बना. लेकिन कांग्रेस ने आयकर विभाग के पास सिर्फ ढाई करोड़ रुपये ही डिपोजिट किया. बाद में ब्याज समेत वह राशि 135 करोड़ रुपये तक पहुंच गयी. कांग्रेस द्वारा अपील के बाद भी विभाग, आइटीएटी और फिर दिल्ली हाइकोर्ट ने भी इसे खारिज कर दिया. नियमों के तहत विभाग ने 115 करोड़ रुपये निकालने पर रोक लगा दी. बैंक अकाउंट को फ्रीज नहीं किया गया. उनके खाते अभी भी ऑपरेशनल हैं. उसमें जमा और निकासी दोनों कर सकते हैं. भानु ने कहा कि कांग्रेस पूर्ण रूप से हार मान चुकी है. झारखंड में भाजपा सभी सीटों से प्रत्याशी की घोषणा कर चुकी है. जबकि उनके अभी तक प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं. मौके पर जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, बिनोद कुमार सिंह, कर्नल संजय सिंह, रवींद्र सिंह, अशोक कुमार सिंह, कामेश्वर कुशवाहा, राम प्रवेश सिंह, अजय प्रसाद गुप्ता, रामराज मेहता, अखिलेश मेहता, उदयनाथ विश्वकर्मा, श्रवण अग्रवाल, डॉ अजय जायसवाल, आनंदी पासवान, उमेश चंद्र शिव, तृप्ति सिंह, नीरज सिंह बल्लू बलराम समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version