कांग्रेस जनता को दिग्भ्रमित कर रही है : सांसद
पलामू सांसद बीडी राम ने कहा कि कांग्रेस ने गृह मंत्री के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का काम किया है. सिर्फ भाजपा को बदनाम करने का प्रयास करते रही है.
मेदिनीनगर. पलामू सांसद बीडी राम ने कहा कि कांग्रेस ने गृह मंत्री के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का काम किया है. सिर्फ भाजपा को बदनाम करने का प्रयास करते रही है. देश की जनता कांग्रेस के चाल -चरित्र को अच्छी तरह से समझ रही है. कांग्रेस जिस चीज को लेकर विरोध कर रही है. वह सरासर गलत है. गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा संसद में दिये गये भाषण को कांग्रेस के द्वारा षड्यंत्र कर 12 सेकंड का छोटे से भाग को काट कर दिखाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भीमराव अंबेडकर का विरोध हमेशा से करती है और तिरस्कार करती आ रही है. सांसद श्री राम सोमवार को शांतिपुरी आवास पर प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरक्षण का विरोध करती है. कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है. जिसने भीमराव अंबेडकर जब चुनाव लड़े थे. उन्हें हराने काम किया था. इतना ही नहीं अंबेडकर जी ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने की बात की थी, तो उस समय के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि भीमराव अंबेडकर के इस्तीफा देने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. सांसद ने कहा कि राजीव गांधी ने वर्ष 1990 में संसद में काफी लंबा भाषण दिया था. उस समय उन्होंने आरक्षण का विरोध किया था, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह ने हमेशा सम्मान किया है. पीएम व गृह मंत्री ने स्पष्ट कहा है कि जब तक जिंदा है. संविधान में किसी प्रकार कोई छेड़छाड़ नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के द्वारा पिछले दिनों भाजपा के सांसद के साथ दुर्व्यवहार किया गया है. वह काफी निंदनीय है. भाजपा के बुजुर्ग सांसद प्रताप सारंगी के सिर में चोट लगी है. आइसीयू में उनका इलाज चल रहा है. एक अन्य सांसद मुकेश राजपूत को भी चोट लगी है. उनका एमआरआइ किया जा रहा है. राहुल गांधी ने महिला सांसद के साथ भी दुर्व्यवहार किया है. उन्होंने कहा कि महिला सांसद ने रोते हुए बताया कि राहुल गांधी उनके काफी नजदीक आ गये थे. जिससे वह काफी असहज महसूस कर रही थी. फिर भी राहुल गांधी के द्वारा माफी नहीं मांगी गयी. उनके अहंकार को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद के द्वारा संसद में मकर द्वार पर प्रदर्शन किया जा रहा था. तो राहुल गांधी ने जानबूझकर भाजपा सांसद के बीच में घुस कर ऐसा व्यवहार किया. जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. सांसद ने भीमराव अंबेडकर के नाम पर जो पांच स्थल हैं. उन्हें भाजपा की सरकार ने तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने का काम किया है. जबकि कांग्रेस की सरकार में भीमराव अंबेडकर जी का स्मारक तक नहीं बनाया गया था. मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, शिवकुमार मिश्रा, विजय ओझा सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है