26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है कांग्रेस, झामुमो : हिमंता

असम के सीएम ने कहा कि भाजपा झारखंड की अस्मिता, संस्कृति व सभ्यता को बचाने के लिए भाजपा चुनाव लड़ रही है

ओके :::

असम के सीएम ने की चैनपुर प्रखंड के किन्नी में चुनावी सभा

फोटो 9 डालपीएच- 5

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

भाजपा के स्टार प्रचारक असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड भाजपा के विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा ने शनिवार को डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के चैनपुर प्रखंड के किन्नी में भाजपा प्रत्याशी आलोक कुमार चौरसिया के पक्ष में चुनावी सभा की. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव झारखंड के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है. झारखंड की अस्मिता, संस्कृति व सभ्यता को बचाने के लिए भाजपा चुनाव लड़ रही है. राज्य की जनता को चाहिए कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनाये, ताकि उनका हक-अधिकार, सभ्यता व संस्कृति सुरक्षित रह सके. उन्होंने डालटनगंज विस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील कि. उन्होंने कांग्रेस व झामुमो को बांग्लादेशी घुसपैठियों का संरक्षक बताया. कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ को रोकने की दिशा में राज्य सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. संताल परगना क्षेत्र में एक विशेष समुदाय की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है. यह स्थिति झारखंड के लिए शुभ संकेत नहीं है. उन्होंने कहा कि 1951 में संताल परगना में हिंदुओं की संख्या 90 प्रतिशत थी, जो घट कर 2011 में 36 प्रतिशत रह गयी है. शेष जनसंख्या घुसपैठियों की है. जिसका कांग्रेस व झामुमो संरक्षण देकर वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने झारखंड में आकर हिंदू समाज को तोड़ने का प्रयास किया है. लेकिन हिंदुओं को एकजुट होने की आवश्यकता है. चुनाव में जनता सजग व सावधान होकर एक-एक वोट भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में दें, ताकि राज्य में भाजपा की सरकार बने. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की वजह से युवाओं को नौकरी नहीं मिल पा रही है. आलम यह है कि कांग्रेस के बड़े नेता धीरज साहू, आलमगीर आलम, इरफान अंसारी आदि ने राज्य की जनता की गाढ़ी कमाई लूटी. भाजपा की सरकार बनी तो राजय से भ्रष्टाचार को खत्म किया जायेगा और भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जायेगा. भाजपा का यह प्रयास है कि समाज के गरीब व मध्यम वर्ग को बुनियादी सुविधा सहज रूप से उपलब्ध कराये और उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाये. डबल इंजन की सरकार बनी तो पूरा हिसाब लेगी. गरीब व मध्यम वर्ग को निशुल्क बालू उपलब्ध कराया जायेगा. भाजपा प्रत्याशी आलोक कुमार चौरसिया ने कहा कि झारखंड में मजबूत सरकार बनाने की जरूरत है. भाजपा की सरकार बनी तो बेरोजगारी दूर की जायेगी और सिंचाई की समुचित व्यवस्था होगी. मौके पर श्याम नारायण दुबे, रामलव चौरसिया, भीष्म चौरसिया, शैलू चंद्रवंशी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें