24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: कांग्रेस MP धीरज साहू कैश रिकवरी मामले में राजेश ठाकुर ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड में विकास का वातावरण तैयार करने में गतिरोध पैदा कर रही है. राज्य सरकार एवं सभी अधिकारी काम करना चाहते हैं, लेकिन अंदर से भयभीत हैं. पलामू के मेदिनीनगर में जल संकट के स्थायी समाधान के लिए पहल करने का भरोसा दिया.

मेदिनीनगर (पलामू), राकेश पाठक: कांग्रेस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर देश में विपक्षियों को कुचलने का प्रयास कर रही है. इसके लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. यदि कांग्रेस के सांसद धीरज साहू का सरनेम साहू की जगह मोदी होता तो किसी तरह की कार्रवाई नहीं होती. वे शनिवार को पलामू जिले के मेदिनीनगर स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड की महागठबंधन सरकार अंतिम व्यक्ति के हितों को ध्यान में रखकर संवेदनशीलता के साथ काम करने का प्रयास कर रही है, लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार सही तरीके से काम नहीं करने दे रही है. जनसमस्याओं के समाधान एवं राज्य के समुचित विकास के लिए राज्य सरकार योजना तैयार करती है, तो बीजेपी राज्य सरकार को अस्थिर करने का प्रयास करती है. ऐसी स्थिति में राज्य सरकार योजनाबद्ध तरीके से काम नहीं कर पा रही है.

केंद्र सरकार कर रही गतिरोध पैदा

कांग्रेस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड में विकास का वातावरण तैयार करने में गतिरोध पैदा कर रही है. भय का वातावरण बना हुआ है. राज्य सरकार एवं सभी अधिकारी काम करना चाहते हैं, लेकिन अंदर से भयभीत हैं. पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में जल संकट के स्थायी समाधान के लिए पहल करने का उन्होंने भरोसा दिया.

Also Read: झारखंड: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के खिलाफ FIR दर्ज कर हो पूछताछ, कैश बरामदगी मामले में बोले बाबूलाल मरांडी

संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही केंद्र सरकार

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के मामले में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि हम पीएम नहीं है, जो अखबार का कतरन देखकर बयान देंगे. राज्यसभा सांसद धीरज साहू पुराने बड़े कारोबारी हैं. उनके ठिकानों से जब्त राशि के बारे में किसी भी आयकर अधिकारी ने कुछ स्पष्ट नहीं कहा है. यदि धीरज साहू का सरनेम साहू की जगह मोदी होता तो किसी तरह की कार्रवाई नहीं होती. केंद्र की बीजेपी सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर देश में विपक्षियों को ही कुचलने का प्रयास कर रही है. इसके लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.

Also Read: कांग्रेस MP धीरज साहू के ठिकानों से मिले करोड़ों के कैश को लेकर MP संजय सेठ ने CM हेमंत सोरेन पर साधा निशाना

लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन मजबूत

राजेश ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने झारखंड में संगठन को मजबूत किया है. पलामू से कांग्रेस की उम्मीदवारी के लिए कार्यकर्ताओं की भावना से पार्टी आलाकमान को अवगत कराया जाएगा. इसके साथ ही इंडिया गठबंधन की बैठक में तय किया जायेगा. मौके पर जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे.

Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने गोड्डा को 441 करोड़ की दी सौगात, बोले-आठ लाख गरीबों को देंगे अबुआ आवास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें