मेदिनीनगर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 26 दिसंबर 1924 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चुने गये थे. वर्ष 2024 में बापू के कांग्रस अध्यक्ष बनने का 100 वर्ष पूरा हो गया. पलामू जिला कांग्रेस कमेटी ने शताब्दी समारोह मनाया. इस अवसर पर शहर के टाउन हाल परिसर में चित्र प्रदर्शनी लगायी गयी. कांग्रेसियों ने टाउन हाल परिसर में स्थापित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इसके बाद पार्टी के जिलाध्यक्ष जैस रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने दीप प्रज्वलित कर शताब्दी समारोह का उदघाटन किया. इस अवसर पर परिसर में लगी चित्र प्रदर्शनी का लोगों ने अवलोकन किया. प्रदर्शनी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की दुर्लभ कई तस्वीरें लगायी गयी हैं. बापू जब वकालत की पढ़ाई लंदन में करते थे, उस समय की तस्वीर भी लगी हुई थी. इसके अलावा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनकी सक्रिय भागीदारी से जुड़ी कई तस्वीरें प्रदर्शनी में लगी हुई थी. कांग्रेसियों ने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद बापू के देश के प्रति प्रेम व भक्ति से परिपूर्ण कार्य की सराहना की. पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री पाठक ने कहा कि भारतीय इतिहास में 26 दिसंबर 1924 काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि अंग्रेजी हुकूमत को भारत से उखाड़ फेंकने के लिए मोहनदास करमचंद गांधी के हाथों में कांग्रेस की कमान सौंपी गयी थी. महात्मा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने स्वतंत्रता संग्राम का एक नया अध्याय शुरू किया. अंग्रेजों के खिलाफ मुखर आंदोलन शुरू किया गया. इसके लिए गांधी जी ने देश में भ्रमण कर भारतवासियों को अंग्रेजों के खिलाफ एकजुट किया और आंदोलन को गति दी. महात्मा गांधी ने बेलगांव की धरती से सत्याग्रह की शुरुआत की थी. उन्होंने कहा कि बापू को कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के 100 साल पूरे होने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के एवं नेता प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी नये सत्याग्रह की शुरुआत करेगी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व गृहमंत्री भारत में नफरत की राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं. महात्मा गांधी ने कांग्रेस पर्टी के अध्यक्ष बनने के बाद अंग्रेजों की नफरत की राजनीति को ध्वस्त किया था, उसी तरह कांग्रेस भाजपा की नफरत की राजनीति को समाप्त कर उसे सत्ता से बेदखल करेगी और देश में आपसी एकता भाइचारगी व मोहब्बत का पैगाम देगी. मौके पर सोमेश्वर प्रसाद, दीनानाथ तिवारी, विमला कुमारी, सत्यानन्द दुबे, श्यामनारायण सिंह, लक्ष्मीनारायण तिवारी, पूर्णिमा पांडेय, दीपक लाल, ईश्वरी सिंह, अनिल सिंह, रिजवान खान, विद्या सिंह चेरो, राजेश चौरसिया, जितेंद्र कमलापुरी, नदीम खान, बादल खान, सज्जाद अली सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है