7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमित शाह के इस्तीफा देने तक जारी रहेगा विरोध : पूर्व मंत्री

राज्य के पूर्व मंत्री कांग्रेस के वरीय नेता बंधु तिर्की ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब का अपमान किया है.

मेदिनीनगर. राज्य के पूर्व मंत्री कांग्रेस के वरीय नेता बंधु तिर्की ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब का अपमान किया है. इस मामले में कांग्रेस सहित प्रतिपक्ष के सभी दलों ने अमित शाह से इस्तीफा देने की मांग की है. पूर्व मंत्री श्री तिर्की सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अमित शाह के इस्तीफा देने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि 18वीं लोकसभा के शीतकालीन सत्र में सत्तारूढ़ भाजपा ने संविधान और संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया. संवैधानिक पद पर आसीन देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की, जो सर्वथा निंदनीय है. उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों का तिरस्कार करने का कोई अवसर नहीं गंवाती. संविधान निर्माण के 75 वर्ष पूरे होने पर इंडिया गठबंधन के कांग्रेस सहित अन्य दलों ने संसद में सरकार से संविधान पर चर्चा कराने की मांग रखी.अडानी, मणिपुर, संभल जैसे मामलों पर सदन में बहस की मांग ठुकराये जाने के बाद प्रतिपक्ष की संविधान पर चर्चा की मांग मान ली गयी. इस दौरान कांग्रेस एवं अन्य दलों के सांसदों ने केंद्र सरकार को लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों की प्रतिबद्धता याद दिलायी. समता, समानता और न्याय के लिए डॉ अंबेडकर के आदर्शों पर चलने की सलाह दी गयी. यह बात भाजपा को रास नहीं आयी. सत्तापक्ष ने विपक्ष को बोलने से रोकने की कोशिश की. इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता डॉ अंबेडकर के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर संघ और बीजेपी की मनुवादी मानसिकता को उजागर किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह को सीख देने की बजाय आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज कर दी है. कांग्रेस सहित प्रतिपक्ष के अन्य दलों ने पीएम श्री मोदी से अमित शाह को गृह मंत्री पद से इस्तीफा दिलाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार डॉ. अंबेडकर के अपमान को अपराध मानने को तैयार नहीं है. अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस सांसदों के साथ धक्का मुक्की की गयी. भाजपा ने प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज करायी है. लेकिन कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने कहा कि बाबा साहब के के अपमान को लेकर अमित शाह के इस्तीफे की मांग तेज होगी. मंगलवार को दोपहर में बाबा साहब सम्मान मार्च निकाला जायेगा और राष्ट्रपति के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा जायेगा. मौके पर बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के जिला उपाध्यक्ष विमला कुमारी, सत्यानंद दुबे, शमीम अहमद राईन, राजेश चौरसिया, जितेंद्र कमलापुरी, मुन्ना खान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel