Loading election data...

दलित, आदिवासी व ओबीसी का हक छीन कर मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है कांग्रेस :अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी एवं झामुमो पर जम कर निशाना साधा. कहा कि कांग्रेस, राजद व झामुमो गठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 5:57 PM

मेदिनीनगर/छतरपुर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी एवं झामुमो पर जम कर निशाना साधा. कहा कि कांग्रेस, राजद व झामुमो गठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित इन दलों के नेताओं ने जनता की गाढ़ी कमाई को लूट लिया है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद के घर से 350 करोड़ एवं कांग्रेस के मंत्री आलमगीर आलम के पीए के घर से 30 करोड़ रुपये बरामद हुए. झारखंड में भाजपा की सरकार बनी, तो सभी भ्रष्टाचारियों को खोज कर जेल की सलाखों में बंद किया जायेगा. गृह मंत्री श्री शाह शनिवार को छतरपुर में भाजपा प्रत्याशी पुष्पा देवी के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरक्षण व संविधान की बात करती है, लेकिन संविधान को मजाक बना कर रख दिया है. झारखंड में भाजपा की सरकार बनाये, ताकि राज्य का सर्वांगीण विकास हो सके. उन्होंने झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने के लिए प्रत्याशी पुष्पा देवी को जीत दिलाने की अपील की. गृहमंत्री श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण देने की पक्षधर है. महाराष्ट्र में कांग्रेस ने मुसलमानों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की पेशकश की है. यदि मुसलमानों को आरक्षण मिलेगा, तो ओबीसी, दलित आदिवासी का हिस्सा ही कटेगा. संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का कोई प्रावधान नहीं है. जब तक सत्ता में भाजपा रहेगी, मुसलमानों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा और दलित, आदिवासी ,ओबीसी का हक सुरक्षित रहेगा. इतना ही नहीं कांग्रेस या राहुल गांधी की चौथी पीढ़ी भी धारा 370 को खत्म नहीं कर पायेगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने संविधान का अपमान किया है. राहुल गांधी संविधान की किताब को हमेशा साथ लेकर चलते हैं, वह सिर्फ कोरा कागज है. कांग्रेस, झामुमो, राजद दलितों- आदिवासियों की हितैषी नहीं है. तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने मंडल कमीशन को लागू करने में काफी वक्त लगाया था. उन्होंने कहा कि झारखंड के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा ने जो संकल्प पत्र जारी किया है, सरकार बनने के बाद उसे प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जायेगा. मौके पर पलामू सांसद वीडी राम, भाजपा प्रत्याशी पुष्पा देवी, पूर्व सांसद मनोज कुमार, जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, अरविंद सिंह, नरेश यादव सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version