मनातू से शुरू हुआ कांग्रेस का जय बापू, जय संविधान अभियान

झारखंड प्रदेश कमेटी के निर्देश के आलोक में पलामू में जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान सोमवार से शुरू हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 8:58 PM

मेदिनीनगर. झारखंड प्रदेश कमेटी के निर्देश के आलोक में पलामू में जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान सोमवार से शुरू हुआ. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिटू पाठक के नेतृत्व में जिले के मनातू प्रखंड से इस अभियान की शुरुआत हुई. मनातू स्थित कार्तिक उरांव प्लस टू विद्यालय चौक से कांग्रेसियों का पैदल मार्च शुरू हुआ, जो चेकनाका के पास पहुंचा, जहां सभा की गयी. जिलाध्यक्ष श्री पाठक ने कहा कि भाजपा देश के महापुरुषों को अपमानित कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में नफरत की बीज बो रहे हैं. इस कारण सामाजिक विषमता बढ़ी है. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार संविधान को बदलना चाहती है. इसी उद्देश्य को लेकर पिछले दिनों गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में संविधान निर्माता डा बीआर अंबेडकर के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी. इस मामले को कांग्रेस ने गंभीरता से लिया है. पांकी के पूर्व प्रत्याशी लाल सूरज ने कहा कि देश की शासन व्यवस्था संविधान के आधार पर ही चल रही है. भाजपा ने संविधान निर्माता का अपमान किया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मौके पर अजय साहू, निरंजन यादव, भीम शुक्ला, अकमल अंसारी, रामप्रवेश यादव, सुरेश भुइंया, बलराम उरांव, गयासुदीन अंसारी, नंदलाल साहू, संजय यादव, विमलेश सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version