23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संविधान गढ़नेवाले सपूतों के नाम पर कुछ न होना पलामू के लिए शर्म की बात, संविधान दिवस पर बोले पत्रकार सुमन

Constitution Day Celebration in Jharkhand: दो सपूतों के नाम पर पलामू में कोई भी कॉलेज, पार्क, स्कूल, सड़क का नहीं होना शर्म की बात है. पलामू के लोगों को चाहिए इन दो सपूतों की याद को जीवित रखें. उन्होंने जेलहाता मोहल्ला का नाम यदुवंश नगर व नवाहाता का नाम अमिय नगर करने की मांग जिला प्रशासन से की.

Constitution Day Celebration in Palamu: झारखंड के पलामू जिला में संविधान दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. डालटेनगंज शहर के टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकार व स्वतंत्रता संग्राम में पलामू की भूमिका पर खोजपरक शोध करने वाले प्रभात मिश्रा सुमन ने शनिवार को कहा की संविधान निर्माण में पलामू के दो सपूत यदुवंश सहाय व अमिय कुमार घोष का महत्वपूर्ण योगदान था.

जेलहाता मोहल्ला का नाम यदुवंश नगर करने की मांग

उन्होंने कहा कि इन दो सपूतों के नाम पर पलामू में कोई भी कॉलेज, पार्क, स्कूल, सड़क का नहीं होना शर्म की बात है. पलामू के लोगों को चाहिए इन दो सपूतों की याद को जनमानस में जीवित रखें. उन्होंने जेलहाता मोहल्ला का नाम यदुवंश नगर व नवाहाता का नाम अमिय नगर करने की मांग जिला प्रशासन से की. कार्यक्रम में मौजूद पलामू के उपायुक्त ने उनकी मांग पर जिला प्रशासन द्वारा गंभीरतापूर्वक विचार करने की बात कही.

Also Read: Jharkhand News: पलामू में सम्मानित किये जायेंगे संविधान सभा के सदस्य यदु बाबू के वंशज टूटे न चरखा के तार, चरखवा चालू रहे

शिवाय फिल्म की पार्श्व गायिका मेघा श्रीराम डाल्टन ने टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में जब ‘टूटे न चरखा के तार, चरखवा चालू रहे’ गीत प्रस्तुत किया, तो पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. मेघा ने ‘शिवाय’ फिल्म के टाइटल सांग, ‘रुक रुक परदेशी पलामू जिला देख ले’ सहित कई गीत प्रस्तुत किये. उनके साथ उनके पति व ‘स्प्रिंग थंडर’ फिल्म के निर्देशक श्रीराम डाल्टन ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.

Undefined
संविधान गढ़नेवाले सपूतों के नाम पर कुछ न होना पलामू के लिए शर्म की बात, संविधान दिवस पर बोले पत्रकार सुमन 6
पलामू समाहरणालय परिसर में मनाया गया संविधान दिवस

पलामू समाहारणलाय परिसर में उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे की अध्यक्षता में संविधान दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि संविधान निर्माण के दौरान पलामू जिले से यदुवंश सहाय ‘यदु बाबू’ और अमिय कुमार घोष ‘गोपा बाबू’ संविधान सभा में सदस्य थे. यह हमारे लिए गर्व का विषय है. पलामू के इन दो सपूतों के संविधान निर्माण में योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. कार्यक्रम में उपायुक्त के साथ सभी पदाधिकारी व कर्मियों ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी.

Undefined
संविधान गढ़नेवाले सपूतों के नाम पर कुछ न होना पलामू के लिए शर्म की बात, संविधान दिवस पर बोले पत्रकार सुमन 7
सदर एसडीओ कार्यालय में मना संविधान दिवस

मेदिनीनगर सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में एसडीओ राजेश कुमार साह की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया. श्री साह ने कहा कि भारतीय नागरिकों को न्याय दिलाने वाला भारतीय संविधान को सबको नमन करना चाहिए.

Undefined
संविधान गढ़नेवाले सपूतों के नाम पर कुछ न होना पलामू के लिए शर्म की बात, संविधान दिवस पर बोले पत्रकार सुमन 8
आंबेडकर पार्क में व्याखानमाला

मेदिनीनगर के आंबेडकर पार्क में ‘भारत का संविधान विषय’ पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया. इसका आयोजन संपूर्ण ग्राम विकास केंद्र ने किया. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा व संविधान के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. संपूर्ण ग्राम विकास केंद्र के सचिव विनोद कुमार ने संविधान के महत्व के बारे में बताया.

Undefined
संविधान गढ़नेवाले सपूतों के नाम पर कुछ न होना पलामू के लिए शर्म की बात, संविधान दिवस पर बोले पत्रकार सुमन 9
आओ कि कोई ख्वाब बुनें कल के वास्ते

‘आओ कि कोई ख्वाब बुनें कल के वास्ते’ की घोषणा के साथ इप्टा पलामू के द्वारा संविधान दिवस पर ‘संविधान की बात’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इप्टा के राष्ट्रीय सचिव शैलेंद्र कुमार के व्याख्यान से कार्यक्रम का आगाज हुआ. छात्र-छात्राओं के लिए क्विज काम्पिटिशन का आयोजन किया गया. क्विज में भारत के संविधान से संबंधित प्रश्न पूछे गये. विजेता प्रतिभागियों को मार्च के महीने में इप्टा के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान पुरस्कृत व सम्मानित किया जायेगा.

Undefined
संविधान गढ़नेवाले सपूतों के नाम पर कुछ न होना पलामू के लिए शर्म की बात, संविधान दिवस पर बोले पत्रकार सुमन 10

पलामू से सैकत चटर्जी की रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें