मेदिनीनगर.
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने संविधान बचाओ देश बचाओ कार्यक्रम के तहत रविवार को छहमुहान के पास धरना दिया. संविधान निर्माता डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती पर आयोजित धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा ने की. नेताओं व कार्यकर्ताओं ने डॉ आंबेडकर की तस्वीर पर फूल-माला अर्पित कर संविधान की रक्षा करने का संकल्प लिया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि आजादी के बाद देश के महापुरुषों ने लोकप्रिय संविधान का निर्माण किया था. इसमें समाज के दबे-कुचले, वंचित वर्ग के उत्थान के साथ-साथ सभी नागरिकों को समानता का अधिकार दिया गया है. भाजपा इस संविधान को समाप्त करने की कोशिश कर रही है. ऐसी स्थिति में गोलबंद होकर भाजपा के इस नापाक इरादे का विरोध करने की जरूरत है. भाजपा के शासनकाल में संविधान के साथ-साथ देश पर भी खतरा मंडरा रहा है. केंद्रीय समिति सदस्य संजीव तिवारी, सुनील तिवारी, जिला उपाध्यक्ष कमाल खान सहित अन्य नेताओं ने बाबा साहेब के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला. कहा कि उनके प्रयास से ही शोषित-पीड़ित वर्ग को संविधान के माध्यम से न्याय व अधिकार मिल रहा है. भाजपा ने संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर देश में अराजक स्थिति पैदा कर दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झूठे आरोप में फंसाकर जेल भेजा गया. संविधान व देश की रक्षा के लिए लोगों को गोलबंद होने की जरूरत है. धरना में राकेश सिन्हा, बालकिशुन उरांव, एमजेड खान, अविनाश देव, प्रदीप सिंह, इकबाल अहमद, रंजीत जायसवाल, सुशीला मिश्रा, फजायल अहमद, दीपू चौरसिया, रंजन चंद्रवंशी, सुमित वर्मन, मन्नत सिंह बग्गा सहित कई लोग शामिल थे.