जिले में तीन करोड़ की लागत से तीन पुस्तकालय का निर्माण कार्य शुरू
पलामू जिले के चैनपुर, छतरपुर व हुसैनाबाद में एक-एक करोड़ की लागत से पुस्तकालय निर्माण कार्य शुरू हो गया.
मेदिनीनगर. पलामू जिले के चैनपुर, छतरपुर व हुसैनाबाद में एक-एक करोड़ की लागत से पुस्तकालय निर्माण कार्य शुरू हो गया. इसकी जिम्मेदारी निर्माण भवन निर्माण विभाग को दी गयी है.पुस्तकालय में प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित किताबें रखी जायेंगी. छात्रों को न्यूज पेपर व अन्य पुस्तकें भी मुहैया करायी जायेगी. जिसे यहां के बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में सुविधा मिलेगी. पुस्तकालय प्रतिदिन सुबह आठ बजे से रात 11 बजे तक खोला जायेगा. जो छात्र पुस्तकालय में बैठ कर पढ़ना चाहते हैं, उन्हें 50 रुपये से लेकर 100 रुपये मासिक शुल्क के रूप में जमा करना होगा. छात्रों द्वारा दिये गये पैसे से पुस्तकालय का रखरखाव किया जायेगा. लाइब्रेरी के बाहर शौचालय का भी निर्माण किया जायेगा. जिससे पुस्तकालय में पढ़ने वाले छात्रों को किसी तरह की परेशानी ना हो. पुस्तकालय भवन में अलग से पार्क व कैंटीन का भी निर्माण किया जा रहा है. पुस्तकालयों की देखभाल संबंधित अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा की जायेगी. मालूम हो कि छतरपुर व हुसैनाबाद अनुमंडल में सरकारी स्तर पर कोई भी बड़ी लाइब्रेरी नहीं है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने पुस्तकालय बनाने की पहल की है. ताकि दूर दराज में रहने वाले छात्र व छात्राओं को भी इसका लाभ मिल सके. दूर दराज के रहने वाले छात्र व छात्रा भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है