Loading election data...

राजद की पलामू की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी

पलामू जिलास्तरीय बैठक में विस चुनाव को लेकर चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 9:46 PM

मेदिनीनगर. राजद की पलामू जिलास्तरीय बैठक मंगलवार को परिसदन के सभागार में हुई. प्रदेश उपाध्यक्ष सह विशेष समिति के संयोजक गिरधारी गोप मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. प्रदेश महासचिव आबिद अली अंसारी, जिला प्रभारी जमीरूद्दीन अंसारी सहित कई लोगों ने अपने सुझाव दिये. गिरधारी गोप ने कहा कि पलामू प्रमंडल के सभी जिलों में विशेष समिति भ्रमण कर स्थानीय मुद्दों एवं समस्याओं को सूचीबद्ध कर प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपेगी. इसके अलावा प्रमंडल के तीनों जिले में पार्टी की सांगठनिक स्थिति से अवगत कराया जायेगा. बैठक में जिले के सभी विस सीटों पर चुनाव की तैयारी करने पर सहमति बनी. नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया गया. जिलाध्यक्ष धनंजय पासवान ने सांगठनिक स्थिति की जानकारी दी. बताया कि पार्टी की सभी इकाइयों की जिला, प्रखंड, पंचायत एवं बूथ कमेटी को मजबूत बनाया जा रहा है. नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की सक्रियता से जिले की सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र में राजद मजबूत स्थिति में है. राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व को पलामू के कार्यकर्ताओं की भावनाओं का कद्र करते हुए सभी विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ना चाहिए. मौके पर विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, रामनाथ चंद्रवंशी, श्यामदास सिंह यादव, सैयद समी अहमद, विजय रविदास, विश्वनाथ राम, विजय राम, साहिल साहनी, ईश्वरी महतो, युवा जिलाध्यक्ष केदार यादव, फैजूल हक राशिद, दीपक चंद्रवंशी, ओमप्रकाश भुइयां, संजय कुमार यादव, सुशील यादव, भास्कर शर्मा, मुनारिक यादव, संतोष यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version