मेदिनीनगर. केंद्र सरकार ने 14 जनवरी को राष्ट्रीय पूर्व सैनिक दिवस घोषित किया है. इस अवसर पर पूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए विशेष आयोजन हुआ. जिला स्कूल परिसर में शिविर सह सम्मान समारोह हुआ. रांची सेना मुख्यालय की सतत मिलाप टीम ने इसका आयोजन किया. पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्य एवं एनसीसी कैडेट्स के द्वारा पौधारोपण किया गया. परिषद के जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्रा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधा लगाया गया. शिविर में पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों की स्वास्थ्य जांच की गयी. चिकित्सकों ने स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवा एवं उचित सलाह दी. समारोह में सतत मिलाप टीम ने वीर नारियों को सम्मानित किया. जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये पूर्व सैनिकों ने मोबाइल सीएसडी कैंटीन सुविधा का लाभ उठाया. कार्यक्रम में शामिल पूर्व सैनिकों ने अपनी जरूरत के मुताबिक सामान की खरीददारी की. मौके पर सतत मिलाप टीम के इंचार्ज नायब सूबेदार कुबेर पंत, रूपेश थापा, इसीएचएस डालटनगंज के ओआइसी कर्नल संजय अखौरी, परिषद पलामू के जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र, शंभू सिंह, गिरवर प्रजापति, दिनेश गुप्ता, सुनील सिंह, ब्रजेश शुक्ला, दयाशंकर शर्मा, कामाख्या नारायण सिंह, प्रणव तिवारी, धीरेंद्र कुमार, प्रेमचंद शुक्ल, विकास तिवारी सहित काफी संख्या में पूर्व सैनिक और उनके परिजन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है