Video : महाशिवरात्रि पर तोरण द्वार को लेकर दो पक्षों में विवाद, पत्थरबाजी व आगजनी में कई घायल

महाशिवरात्रि पर तोरण द्वार बनाने के लिए दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि इसने पत्थरबाजी व आगजनी का रूप धारण कर लिया.

By Raj Lakshmi | February 15, 2023 2:32 PM
an image

पलामू जिले के पांकी में महाशिवरात्रि पर तोरण द्वार बनाने के लिए दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि इसने पत्थरबाजी व आगजनी का रूप धारण कर लिया. वीडियो में आप देख सकते है दोनों ही पक्षों को पुलिस शांत करवाने में जुटी हुई है कि इसी दौरान दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो जाती है. पत्थरबाजी में कई लोग घायल हो गये हैं. फिलहाल, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. पांकी थाना की पुलिस लोगों को समझाने में जुटी हुई है. हालात पर काबू पाने के लिए 100 से अधिक जवान तैनात हैं.

तरहसी, पिपराटांड़, लेस्लीगंज समेत कई थाना की पुलिस पांकी पहुंची. जिले के एसपी समेत वरीय अधिकारी पांकी रवाना हो गए हैं. अबतक मिली जानकारी के अनुसार पांकी में महाशिवरात्रि को लेकर तोरण द्वार बनाने में दो पक्षों के बीच मंगलवार से विवाद चल रहा था. उसी विवाद ने बुधवार को विकराल रूप धारण कर लिया. जिसके बाद ही दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. इस पत्थरबाजी में 12 से अधिक लोग घायल हो गये हैं. बताया जा रहा है कि विवाद रोकने आए कई पुलिसकर्मी भी इसमें घायल हुये हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Exit mobile version