मेदिनीनगर : पलामू के उपायुक्त सह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि के निर्देश पर मेदिनीनगर शहर के मदीना रोड स्थित लाइफलाइन हॉस्पिटल एवं छत्तरपुर रोड स्थित गौलक्ष्मी मोहल्ले के पास के पेट्रोल पंप को आज सील कर दिया गया. इसके साथ ही कर्मियों की कोरोना जांच के लिए सैंपल ले लिया गया है और उसे जांच के लिए भेज दिया गया है. इतना ही नहीं, पेट्रोल पंप व लाइफलाइन हॉस्पिटल को सेनिटाइज किया जा रहा है. पढ़िए अविनाश की रिपोर्ट.
Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : पलामू में पेट्रोल पंप का मालिक निकला कोरोना पॉजिटिव, पेट्रोल पंप व लाइफलाइन हॉस्पिटल सील
गढ़वा के एक व्यक्ति की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आयी थी. कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में जानकारी मिली कि वह व्यक्ति अपने इलाज के लिए गढ़वा से मेदिनीनगर शहर के मदीना रोड स्थित लाइफलाइन हॉस्पिटल आया था. इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से इस अस्पताल को सील कर दिया गया और इसे सेनिटाइज किया जा रहा है. उपायुक्त डॉ अग्रहरि ने बताया कि हॉस्पिटल में मौजूद सभी कर्मियों जैसे डॉक्टर, नर्सेज तथा सफाई कर्मचारियों का सैंपल ले लिया गया है.
Also Read: झारखंड में कोरोना की संक्रमण दर देश से अधिक, तेजी से दोगुने हो रहे मरीज
पलामू के छत्तरपुर रोड पर गौलक्ष्मी मोहल्ले के पास स्थित पेट्रोल पंप के संचालक की कोरोना रिपोर्ट एक दिन पूर्व पॉजिटिव आयी थी. इसके बाद उस पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है और उसे सेनिटाइज किया जा रहा है. उपायुक्त डॉ अग्रहरि ने बताया कि पेट्रोल पंप में कार्यरत सभी कर्मियों का सैंपल ले लिया गया है. इन दोनों स्थानों से लिये गये सैंपल जांच करने के लिए भेज दिये गये हैं. इसके अलावा कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.
Posted By : Guru Swarup Mishra