Loading election data...

Corona Vaccination in Palamu : पलामू के मेदिनीनगर में टीकाकरण को लेकर अभियान तेज, जानें शहर के किन 16 स्थलों को किया गया है चिह्नित

इसी कड़ी में मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के सभी 35 वार्डों में यह अभियान चलेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. निगम क्षेत्र के 16 स्थलों को चिह्नित किया गया है. जहां कोविड-19 से बचाव के लिए टीका लगाया जायेगा. चार व पांच अप्रैल को निगम क्षेत्र में टीकाकरण किया जाना है. स्वास्थ्य विभाग ने इन स्थलों पर टीकाकरण के लिए पूरी व्यवस्था की है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2021 1:48 PM

Jharkhand News, Palamu News पलामू : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार ने टीकाकरण अभियान चलाने का निर्देश दिया है. सरकार के निर्देश के मुताबिक 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड-19 का वैक्सीन लगाया जाना है. इस अभियान की सफलता को लेकर पलामू के उपायुक्त शशिरंजन ने स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. सरकार के निर्णय के मुताबिक 15 अप्रैल तक चार चरणों में टीकाकरण किया जायेगा. उपायुक्त शशिरंजन ने चार व पांच अप्रैल को पलामू जिले के शहरी इलाके में टीकाकरण अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

इसी कड़ी में मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के सभी 35 वार्डों में यह अभियान चलेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. निगम क्षेत्र के 16 स्थलों को चिह्नित किया गया है. जहां कोविड-19 से बचाव के लिए टीका लगाया जायेगा. चार व पांच अप्रैल को निगम क्षेत्र में टीकाकरण किया जाना है. स्वास्थ्य विभाग ने इन स्थलों पर टीकाकरण के लिए पूरी व्यवस्था की है.

सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक टीकाकरण का विशेष अभियान चलेगा. उपायुक्त ने इन केंद्रों पर कोरोना वायरस प्रोटोकॉल के तहत सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर लेने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया है. टीकाकरण के लिए जो स्थल चिह्नित किया गया है

उसमें सिंगरा खुर्द मध्य विद्यालय, सदर प्रखंड कार्यालय, उनबुनकर सहयोग समिति सुदना,पंचायत भवन बारालोटा, सुदना अघोर आश्रम रोड प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन रांची रोड रेड़मा, पंचायत भवन बारालोटा, मध्य विद्यालय बहलोलवा, ज्ञानदीप विद्यालय जनकपुरी, सरस्वती शिशु मंदिर हमीदगंज, लघु सिंचाई विभाग कार्यालय, शहरी स्वास्थ्य केंद्र नई मुहल्ला, पलामू क्लब, टीचर ट्रेनिंग स्कूल कुंडमुहल्ला, गणेश लाल अग्रवाल उच्च विद्यालय धोबी मुहल्ला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर का नाम शामिल है. टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए उपायुक्त ने पिछले दिनों नगर निगम के वार्ड पार्षदों के साथ बैठक की थी. कोविड-19 के टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने पर जोर दिया था.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version