पलामू के मेदिनीनगर में 893 लोगों ने लिया टीका, जिले के इन इलाकों में लगा है टीकाकरण केंद्र
पलामू जिला के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बारिश का असर टीकाकरण अभियान पर भी पड़ा है. जिले के 17 जगहों पर लगाये गये टीकाकरण शिविर में गुरुवार को 893 लोगों ने कोविड- 19 वैक्सीन का टीका लिया. इसमें 18 से 44 आयु वर्ग के 775 एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के 105 लोग शामिल हैं. जबकि 13 फ्रंट लाईन वर्कर ने टीका लगवाया.
मेदिनीनगर : कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पलामू जिले में टीकाकरण में तेजी लाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. इस लेकर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अलावा विभिन्न संगठनों के लोग जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लेने एवं सरकार के गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के लिए लोगो को जागरूक किया जा रहा है.
पलामू जिला के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बारिश का असर टीकाकरण अभियान पर भी पड़ा है. जिले के 17 जगहों पर लगाये गये टीकाकरण शिविर में गुरुवार को 893 लोगों ने कोविड- 19 वैक्सीन का टीका लिया. इसमें 18 से 44 आयु वर्ग के 775 एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के 105 लोग शामिल हैं. जबकि 13 फ्रंट लाईन वर्कर ने टीका लगवाया.
प्रभारी सिविल सर्जन डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार को पूरे दिन झमाझम बारिश होने के कारण काफी कम संख्या में लोग टीकाकरण केन्द्र पहुंचे. प्रतिदिन कोविड-19 का टीका लगाने के लिए पलामू में 17 जगहों पर विशेष शिविर लगाया जा रहा है. मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अलावा मेदिनीनगर सदर प्रखंड का पुराना कार्यालय भवन, बैरिया स्थित सदर प्रखंड कार्यालय परिसर, सुदना अघोर आश्रम रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय, रांची रोड रेड़मा स्थित पंचायत भवन, लेस्लीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,
पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, छतरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मनातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सतबरवा का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नौडीहा बाजार एवं हैदरनगर का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष टीकाकरण का शिविर लगाया जा रहा है.