पलामू में 700 के करीब पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या , सात डॉक्टर भी हुए संंक्रमित
पलामू में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ रही है . रिपोर्ट के अनुसार 26 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये है. इसी के साथ पलामू में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 694 हो गयी है. इसमें 353 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके है. जिले में अभी संक्रिय मामलों की संख्या 341 है. गुरुवार को आयी रिपोर्ट के मुताबिक जिला प्रशासन के एक पदाधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इसके बाद पलामू के नये सामाहरणलाय भवन के ब्लॉक बी को सेनेटाइज करने का काम किया जा रहा है.
मेदिनीनगर (प्रतिनिधि) : पलामू में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ रही है . रिपोर्ट के अनुसार 26 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये है. इसी के साथ पलामू में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 694 हो गयी है. इसमें 353 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके है. जिले में अभी संक्रिय मामलों की संख्या 341 है. गुरुवार को आयी रिपोर्ट के मुताबिक जिला प्रशासन के एक पदाधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इसके बाद पलामू के नये सामाहरणलाय भवन के ब्लॉक बी को सेनेटाइज करने का काम किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार शहर के कई चिकित्सक भी कोरोना संक्रमित पाये गये है. दो शिशु रोग विशेषज्ञ,दो फिजीशियन ,एक सर्जन सहित सात चिकित्सक कोरोना के चपेट में आ चुके है. सुदना में स्थित आनंद मोर्टस के सर्विस सेंटर के तीन कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जानकारी मिली है कि जो कर्मी पॉजिटिव पाये गये है ,वह पिछले सात दिनों से तबियत खराब होने के कारण सर्विस सेंटर में नही आ रहे थे.
Also Read: Coronavirus Jharkhand: हजारीबाग एसपी समेत चार जवान हुए कोरोना संक्रमित, एक डॉक्टर भी चपेट में
उसके बाद उन तीन कर्मियों के साथ साथ एहतियात के तौर पर सेंटर के सभी कर्मियों की जांच करायी गयी. इसमें अन्य 50 से अधिक कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. तीन कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने के बाद प्रशासन ने आनंद मोर्टस के सर्विस सेंटर को कंटेनमेंट जोन के रूप में चिन्हित करते हुये सर्विस सेंटर को सील कर दिया है .
Posted By: Pawan Singh