मेदिनीनगर : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए नगर निगम क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है. नगर निगम प्रशासन के द्वारा इसे लेकर अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को मेदिनीनगर नगर निगम की मेयर अरुणा शंकर ने पीएमसीएच के महिला वार्ड एवं आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सैनिटेशन एवं साफ-सफाई का जायजा लिया.
Also Read: Coronavirus Outbreak: पलामू में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू
डीपीएम दीपक कुमार, सुखराम भगत एवं सुमित कुमार ने सफाई कार्य की जानकारी दी. डीपीएम ने मेयर को बताया कि अस्पताल के आउट साईड में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. शहर में करीब 174 विदेशी आये हुए है. उनमें से कुछ व्यक्ति सेल कैंटिन में है और शेष लोगों को चिह्नित करते हुए चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जा रही है.
मेयर श्रीमति शंकर ने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया. कहा कि अस्पताल में मरीज इलाज कराने आते हैं. इसलिए अस्पताल की साफ-सफाई विशेष रूप से नियमित होनी चाहिए. जरूरत पड़ने पर नगर निगम सफाई कार्य के लिए हर संभव मदद करेगा.