22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोरिंग की जांच में जुटी निगम की टीम

जल संकट से निजात पाने के लिए लोग धड़ल्ले से बोरिंग करा रहे हैं. सरकार द्वारा निर्धारित मानक का भी ख्याल नहीं रख रहे हैं. अधिकतर लोग निगम से अनुमति लिए बिना ही बोरिंग करा रहे हैं.

मेदिनीनगर.

जल संकट से निजात पाने के लिए लोग धड़ल्ले से बोरिंग करा रहे हैं. इस दौरान सरकार द्वारा निर्धारित मानक का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है. अधिकतर लोग निगम से अनुमति लिए बिना ही बोरिंग करा रहे हैं. 400 फीट से अधिक गहरा बोरिंग कराया जा रहा है. ताकि पर्याप्त पानी मिल सके. जबकि सरकार ने सामान्य बोरिंग 200 से 250 फीट तक मानक निर्धारित किया है. शुक्रवार की रात वार्ड दो सुदना के अघोर आश्रम रोड में न्यूविजन पब्लिक स्कूल के सामने बोरिंग करायी गयी. बोरिंग आश्रम की चहारदीवारी से सटे खाली प्लॉट में बोरिंग मशीन वाहन (टीएस08जीए-9459) द्वारा करायी गयी. सुबह करीब सात बजे तक बोरिंग हुई. आसपास के लोगों का कहना है कि रात करीब नौ बजे के बाद बोरिंग शुरू हुआ था. 500 फीट से अधिक बोरिंग करायी गयी है. लोगों ने इसकी सूचना निगम के नगर आयुक्त के अलावा नगर प्रबंधक व पाइप लाइन इंस्पेक्टर को दी. नगर आयुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच करने का निर्देश नगर प्रबंधक दिलीप कुमार व लाइन इंस्पेक्टर छोटेलाल गुप्ता को दिया. टीम ने शनिवार की दोपहर स्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूूछताछ की. लोगों ने बताया कि जिस खाली जमीन पर बोरिंग करायी गयी है, वह किसी दूसरे व्यक्ति का है, जिसे वे लोग नहीं जानते है. कुछ दिन पहले भूमि पूजन कराया गया था. निगम की टीम अब इस बिंदु पर जांच कर रही है कि जिस बोरिंग मशीन वाहन से बोरिंग करायी गयी है, वह निगम से निबंधित है या नहीं. बोरिंग कराने के लिए निगम से अनुमति ली गयी है या नहीं. नगर आयुक्त ने बताया कि जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होने पर ठोस निर्णय लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें