16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक व माइक्रो आर्ब्जबर को मिला प्रशिक्षण

मंगलवार को मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. जीएलए कालेज के 17 कमरो में 700 से अधिक मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण मिला.

मेदिनीनगर. मतगणना को लेकर पलामू में प्रशासनिक तैयारी तेजी से चल रही है. जीएलए कालेज परिसर में मतगणना केंद्र व स्ट्रांग रूम बनाया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शशिरंजन की देखरेख में मतगणना कार्य की तैयारी चल रही है. मंगलवार को मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. जीएलए कालेज के 17 कमरो में 700 से अधिक मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण मिला. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी डीडीसी शब्बीर अहमद की देखरेख में मतगणना कर्मियों को सैद्धांतिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया. पांच जिला ट्रेनर व 34 मास्टर ट्रेनरों ने मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण देते हुए उनके कार्य व दायित्व की जानकारी दी. प्रशिक्षण के दौरान माइक्रो आब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक व सहायक को उनके कार्य के बारे में विस्तार से बताया गया. डीडीसी शब्बीर अहमद ने मतगणना कर्मियों को आवश्यक सुझाव व दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य जिम्मेवारी से भरा है. सभी मतगणना कर्मी अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करेंगे. इस कार्य में लापरवाही उचित नहीं है. सभी कर्मी भलीभांति प्रशिक्षण प्राप्त करें और मतगणना के कार्य में सक्रिय भागीदारी निभायें. अपनी कार्य क्षमता का बेहतर प्रदर्शन करते हुए मतगणना कर्मी जीरो एरर पर काम करेंगे. उन्होंने सभी मतगणना कर्मियों को समय से पहले स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया. प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों को कंट्रोल यूनिट डिस्पले और उसके सील को जांच करने, मतों की गिनती करने, मतगणना से जुड़े विभिन्न प्रपत्रों को भरने सहित अन्य प्रारूपों एवं रिपोर्टिंग के बारे में विस्तार से बताया गया. इसी तरह पोस्टल बैलेट और इटीबीपीएस के माध्यम से प्राप्त मत पत्रों की गिनती करने और अन्य सावधानी बरतने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. एलआरडीसी प्यारे लाल ने काउंटिंग उपकरण के साथ मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया. कहा कि मतगणना का कार्य संवेदनशील है. सभी कर्मी पूरे मनोयोग के साथ इस काम को करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें