Loading election data...

जीएलए कालेज परिसर में मतगणना आज,तैयारी पूरी

झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना 23 नवंबर को होगी

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 8:49 PM
an image

डीसी ने किया स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का निरीक्षणकड़ी सुरक्षा के बीच शुरू होगी मतगणना फोटो 22 डालपीएच-11, 13, 8 मेदिनीनगर. झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना 23 नवंबर को होगी. पलामू जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्र के मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे से शुरू होगी. शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शशिरंजन ने जीएलए कालेज परिसर स्थित मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी श्री रंजन ने विधानसभावार मतगणना कक्ष की व्यवस्था, साफ सफाई एवं उपलब्ध आवश्यक सुविधा की जानकारी ली. डीसी श्री रंजन ने मतगणना कार्य को लेकर प्रतिनियुक्त विभिन्न पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.उन्होंने स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक जाने वाले रास्ते, मेडिकल सेंटर, मीडिया सेंटर का भी निरीक्षण किया. डीसी श्री रंजन ने कहा कि मतगणना की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना की प्रक्रिया संपन्न होगी.उन्होंने बताया कि मतगणना को लेकर प्रशासन चौकस है. किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इस पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से मतगणना की प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है.मतगणना स्थल पर इंटरनेट व बिजली की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. ताकि मतगणना के दौरान किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो सके. रेंडेमाईजेशन के आधार पर मतगणना कर्मियों को टेबल का निर्धारण किया जायेगा.मतगणना स्थल पर अलग-अलग जगहों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. सुरक्षा में सीआरपीएफ, जैप, जिला पुलिस बल को तैनात किया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से मतगणना स्थल के प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. इसके माध्यम से मतगणना के दौरान सभी गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. भारत निर्वाचन आयोग का गाईड लाइन का पालन करते हुए मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण होगी. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक मतगणना कार्य की वीडियोग्राफी व स्टील फोटोग्राफी करायी जायेगी. मतगणना स्थल पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेडिकल कैंप लगाया जायेगा. एंबुलेंस व फायर विग्रेड की टीम मौजूद रहेगी.डीसी ने बताया कि मतगणना से जुडे कर्मियों, सहायकों एवं पर्यवेक्षकों को शनिवार की सुबह पांच बजे से मतगणना स्थल पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है.प्रत्याशियों के मतगणना एजेंट की इंट्री सुबह सात बजे से शुरू होगी. पहचान पत्र जांच करने के बाद ही उन्हें मतगणना परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. मौके पर सामान्य प्रेक्षक डीडीसी शब्बीर अहमद, नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन एवं सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी व अन्य कोषांग के पदाधिकारी मौजूद थे. मतगणना को लेकर रिहर्सल किया गया और संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों को आवश्यक सुझाव दिया गया. हथियार का प्रदर्शन करने वालों पर होगी कार्रवाई : डीसी पलामू के डीसी शशिरंजन ने कहा कि शनिवार को विधानसभा चुनाव का मतगणना होना है. जीएलए कालेज परिसर में मतगणना स्थल बनाया गया है. प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों पर प्रशासन व एफएसटी के टीम की पैनी नजर रहेगी. किसी भी कीमत पर असंवैधानिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव में हार या जीत चुनावी प्रक्रिया का एक अंग है. जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों के पक्ष में निकले विजय जुलूस में हथियार का प्रदर्शन या फायरिंग किये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन का सख्ती से अनुपालन कराया जायेगा. इसके लिए प्रशासन सजग व सक्रिय रहेगी. जिले के 86 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज,किसके सर होगी ताज प्रतिनिधि : मेदिनीनगर : झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत पलामू जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ. निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार 23 नवंबर को मतगणना होगी. शहर के जीएलए कालेज परिसर में मतगणना केंद्र बनाया गया है. शनिवार की सुबह आठ बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. चुनाव में जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्र से 86 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. प्रत्याशी अपने जीत के प्रति आश्वस्त है. कई प्रत्याशियों ने ऐतिहासिक जीत का दावा किया है. वही कई प्रत्याशियों ने रिकार्ड मत से चुनाव जीतने की बात कही है. मतगणना को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ प्रत्याशी भी तैयारी में जुटे है. कांग्रेस, राजद, भाजपा, बसपा, सपा सहित विभिन्न दलों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों में मतगणना को लेकर खासा उत्साह है.उनके कार्यकर्ता व समर्थक भी उत्साहित है. कई प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं को मतगणना को लेकर आवश्यक सुझाव दिया है. उत्साह से लवरेज कई प्रत्याशी व उनके समर्थक विजय जुलूस की तैयारी भी कर रहे है. लेकिन चुनाव में किसकी जीत होगी और किसके सिर पर ताज होगा यह तो मतगणना के बाद ही स्पष्ट होगा. 96 राउंड में होगी सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र की मतगणना प्रतिनिधि : मेदिनीनगर : झारखंड विधानसभा चुनाव का मतगणना 23 नवंबर को होना है. जीएलए कालेज परिसर में मतगणना स्थल बनाया गया है. मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गयी है. जिले के डालटनगंज, पांकी, विश्रामपुर, छतरपुर व हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग हॉल में मतगणना की व्यवस्था की गयी है. मालूम हो कि विधानसभा चुनाव में 1796 बूथों पर मतदान हुआ है. जिला प्रशासन ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती के लिए रोड मैप तैयार किया है. इसके मुताबिक 96 राउंड में सभी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना पूरी होगी. डालटनगंज विस क्षेत्र के मतों की गिनती का कार्य 20 राउंड तक चलेगा. इसी तरह पांकी, विश्रामपुर, छतरपुर एवं हुसैनाबाद विस क्षेत्र की मतगणना 19-19 राउंड में संपन्न होगी. विधानसभावार अलग-अलग जगहों पर मतगणना हॉल बनाया गया है. मतों की गिनती के लिए प्रशासन ने टेबल निर्धारित किया है.डालटनगंज विस क्षेत्र के लिए 22, पांकी के लिए 18, विश्रामपुर के लिए 20, छतरपुर व हुसैनाबाद के लिए 18 – 18 टेबल बनाये गये है. इसी तरह पोस्टल वैलेट से प्राप्त मतों की गिनती के लिए आठ-आठ टेबल बनाया गया है.इटीबीपीएस से प्राप्त मतों की गणना का कार्य 12 टेबल पर होगा. 23 नवंबर को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से मतगणना का कार्य शुरू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version