24 टेबल पर होगी मतगणना
विधानसभा वार होगी मतगणन, इलेक्ट्रानिक उपकरणों पर रहेगा प्रतिबंध
मेदिनीनगर. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी शशि रंजन ने पलामू संसदीय क्षेत्र की मतगणना को लेकर शुक्रवार को बैठक की. उन्होंने कहा कि मतों की गिनती विधानसभा वार होगी. संसदीय क्षेत्र के कुल छह विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए कुल 124 टेबल बनाये गये हैं. वहीं पोस्टल बैलेट के माध्यम से प्राप्त मतों की गणना के लिए 28 टेबल बनाये गये हैं. सुबह आठ बजे से काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट के माध्यम से प्राप्त मतों की गणना की जायेगी. इसके बाद कंट्रोल यूनिट से प्राप्त मतों की गिनती की जायेगी. उन्होंने मतगणना स्थल गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज में कर्मियों व एजेंट के आने-जाने के बारे में जानकारी दी. कहा कि मतगणना स्थल पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में आमजन मतगणना स्थल पर अनावश्यक भीड़ से बचें. उन्होंने निर्वाचन अभिकर्ताअों को गर्मी से बचाव के लिए गीला तौलिया रखने की सलाह दी. सभी से पर्याप्त मात्रा में अपने साथ पेय पदार्थ रखने की भी बात कही. बैठक में निर्दलीय प्रत्याशी गणेश रवि व विभिन्न राजनीतिक दलों के निर्वाचन अभिकर्ता, अपर समाहर्ता व उप निर्वाची पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है