नावाबाजार. थाना क्षेत्र के राजहारा गांव में 20 वर्षीय रोहित चौहान को सगा चचेरे भाई साहिल चौहान ने टांगी से काट कर मार डाला. घटना शुक्रवार की देर रात की बतायी जाती है. इस संबंध में नावाबजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने बताया कि बीते कई वर्षों से आपस में विवाद चल रहा था. लेकिन एक माह पूर्व आरोपी की बहन की बेटी की मृत्यु हो गयी थी. साहिल चौहान की भांजी की उम्र मात्र दो साल थी. जिसे लेकर आरोपी साहिल चौहान काफी गुस्से में था. उसे आशंका थी कि रोहित चौहान जादू टोना करके उसकी बहन की बेटी को मार दिया है. बताया जाता है कि इसी बात को लेकर रोहित चौहान की हत्या कर दी गयी. सूचना मिलने पर नावा बाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक रोहित चौहान की मां ने थाना में साहिल चौहान के खिलाफ लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना प्रभारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी साहिल चौहान को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने बताया कि घटना के पीछे घरेलू विवाद है. जिसके कारण घटना को अंजाम दिया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है