मेदिनीनगर. लोकसभा चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने अभय कुमार भुइयां को प्रत्याशी बनाया है. चुनाव को लेकर सीपीआइ के जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी, वरीय नेता सूर्यपत सिंह, उम्मीदवार अभय कुमार भुइयां, सच्चिदानंद सिंह, आलोक तिवारी, सोहैल अख्तर ने गुरुवार को घोषणा पत्र जारी किया. इसके माध्यम से पलामू लोकसभा क्षेत्र के किसानों के खेतों में सिंचाई की व्यवस्था, उद्योग-धंधा लगाकर युवाओं को रोजगार देने, रोजगारोन्मुखी शिक्षा एवं स्वास्थ्य की बेहतर व्यवस्था शामिल है. साथ ही समाज के अंतिम व्यक्ति तक बुनियादी सुविधा पहुंचाने, किसान, मेहनतकश मजदूर, आदिम जनजातियों की दशा सुधारने के लिए विशेष पैकेज लाने, महंगाई, भ्रष्टाचार, पलायन एवं बेरोजगारी पर रोक लगाने को पहली प्राथमिकता बतायी गयी है. शहरी क्षेत्र सहित पूरे जिले में नदी-तालाब जैसे जलस्रोतों को अतिक्रमण मुक्त कराकर जल संकट दूर करने का प्रयास करने की बात कही गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है