मेदिनीनगर. शनिवार को भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी की जिलास्तरीय बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सूर्यपत सिंह ने की. बैठक में जनता से जुड़े समस्याओं एवं मुद्दों को लेकर विचार-विमर्श किया गया. पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार व्याप्त है. जन समस्याओं से जनता जूझ रही है, लेकिन उसके समाधान के लिए शासन-प्रशासन में बैठे लोग गंभीर नहीं है. सरकार व प्रशासन की भ्रष्ट नीतियों के कारण झारखंड चारागाह बन गया है. आवास निर्माण के लिए लोगों को बालू भी नसीब नहीं हो रहा है. झारखंड सरकार बालू का कालाबाजारी करा रही है. गरीबों के जोत कोड़ की जमीन पर दबंगों का कब्जा हो रहा है. भ्रष्टाचार में लिप्ट पदाधिकारियों को सरकार महिमा मंडित कर रही है. इन सभी मुद्दों को लेकर सीपीआई मुखर आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि 25 फरवरी को सीपीआई राज्य के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करेगी. 24 मार्च को विधान सभा को घेराव किया जायेगा. जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी ने सदस्यता अभियान को तेज करने की बात कही. उन्होंने कहा कि दलित आदिवासियों की जमीन लूट के खिलाफ मुखर आंदोलन किया जायेगा. सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार, नि:शुल्क बालू उपलब्ध कराने को लेकर आंदोलन होगा. मौके पर जितेंद्र सिंह, गणेश सिंह, सुरेश ठाकुर, जनेश्वर राम, शमशुद्दीन अंसारी, राजेंद्र बैठा, मृत्युंजय तिवारी, उमेश सिंह चेरो सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है