18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा की बदलाव यात्रा चियांकी से शुरू

पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधियों के विकास कार्यों की खोलेंगे पोल

मेदिनीनगर.

विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने रविवार को डालटनगंज विस क्षेत्र के चियांकी से बदलाव यात्रा शुरू की. जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी के नेतृत्व में बदलाव यात्रा डालटनगंज विस क्षेत्र में भ्रमण करेगी. श्री तिवारी ने बदलाव यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. कहा कि इसके माध्यम से डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधियों द्वारा किये गये विकास कार्यों का पोल खोला जायेगा. उन्होंने कहा कि अभी तक के सभी जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ अपना विकास किया. जनसमस्याओं के समाधान के प्रति गंभीरता नहीं दिखायी. यही वजह है कि इस क्षेत्र की जनता को शुद्ध पेयजल के लिए भटकना पड़ता है. सूर्यपत सिंह ने कहा कि यह बदलाव यात्रा डालटनगंज विस क्षेत्र के गरीब-मजदूरों का राज कायम करने में कारगर साबित होगी. जनता जागरूक होगी और अपने क्षेत्र के असफल जनप्रतिनिधि का बदलाव करेगी. अधिवक्ता केडी सिंह ने कहा कि देश में कारपोरेट राज कायम है. महंगाई तेजी से बढ़ रही है और जनता परेशान है. जन समस्याओं के समाधान के लिए जवाबदेह जनप्रतिनिधि की जरूरत है. जनता की खुशहाली और क्षेत्र के विकास के लिए जनप्रतिनिधि का बदलाव जरूरी है. मौके पर कृष्ण मुरारी दुबे, उमेश सिंह चेरो, नसीम राइन, रामराज तिवारी, मृत्युंजय तिवारी, आलोक तिवारी, सोनू अहमद, करीमन पासवान, निरंजन कमलापुरी, प्रेम तिवारी, मीना सिंह चेरो, राजा सिंह, मोहन सिंह चेरो, विरेंद्र प्रसाद, रविशंकर, राजीव सिंह, सुशील शुक्ला सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें