सीपीएल सीजन 14 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही हैं. प्रत्येक दिन दो मैच खेले जायेंगे. सभी मैच 10-10 ओवर के होंगे. 27 मई को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जायेगा.
छतरपुर. छतरपुर प्रीमियम लीग सीजन 14 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत सोमवार की रात हाईस्कूल के मैदान में भव्य तरीके से की गयी. इसका उदघाटन युवा नेता प्रशांत किशोर, थाना प्रभारी राजेश रंजन, महिला थाना प्रभारी मुन्नी कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी विश्वजीत महतो, मुन्ना चंद्रवंशी, जितेंद्र गुप्ता सहित अन्य लोगों ने सामूहिक रूप से किया. इस दौरान सीपीएल क्रिकेट कमेटी के पूर्व अध्यक्ष स्व मुरली मनोहर सिंह उर्फ बुचन की याद में एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर मुख्य अतिथि प्रशांत किशोर ने कहा कि छतरपुर में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन सराहनीय है. पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के बावजूद कमेटी के लोग निरंतर 14 वर्षों से इसका आयोजन करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है, सिर्फ उन्हें सही प्लेटफार्म की जरूरत है. अगर सही व्यवस्था के साथ प्रशिक्षण दिया जाये, तो यहां के भी बच्चे सचिन व धोनी की तरह देश का नाम रोशन कर सकते हैं. टूर्नामेंट के ऑफिशियल स्पॉन्सर एसएंडएस इंटरप्राइजेज बजाज शोरूम हरिहरगंज और छतरपुर के प्रोपराइटर सतीश व संदीप ने अपनी ओर से विजेता टीम को कप देंगे. वहीं टॉस के लिए चांदी का सिक्का दिया. जबकि हैट्रिक छक्का लगाने वाले बल्लेबाज को इनाम देने की घोषणा की. आयोजन कमेटी के अध्यक्ष सोल्डी सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही हैं. प्रत्येक दिन दो मैच खेले जायेंगे. सभी मैच 10-10 ओवर के होंगे. 27 मई को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जायेगा. मौके पर सचिव रितेश चंद्रा, संरक्षक सिंटू सिंह, उपाध्यक्ष रजनीश कुमार, संतोष कुमार, टिंकू सिंह, राहुल कुमार, मोनू सिंह, ऋतु रंजन सिंह, प्रभात कुमार, अमित कुमार गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे.
एनपी ट्रेडर्स ने जीता उदघाटन मैच
टूर्नामेंट का उदघाटन मैच गो लक्ष्मी क्रिकेट टीम और एनपी ट्रेडर्स क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए एनपी ट्रेडर्स की टीम 10 विकेट खोकर 74 रन बनायी. जिसके जवाब में गो लक्ष्मी की टीम 10 ओवर में 63 रन ही बना सकी. इस तरह एनपी ट्रेडर्स ने मैच जीत लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है