24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलदाग हाई स्कूल दीवार में पड़ी दरार

अनुमंडल मुख्यालय में स्थित अपग्रेडेड हाई स्कूल भवन निर्माण के बाद दीवार में दरार पड़ गयी है.

फोटो 17 डालपीएच- 13 प्रतिनिधि, छतरपुर अनुमंडल मुख्यालय में स्थित अपग्रेडेड हाई स्कूल भवन निर्माण के बाद दीवार में दरार पड़ गयी है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुखिया से की. पंचायत के मुखिया उमेश यादव ने स्कूल भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान पाया कि स्कूल का नया भवन में कई जगहों पर दरार पड़ गयी है. कभी भी अनहोनी हो सकती है. मुखिया ने बताया कि स्कूल भवन निर्माण में पूरी तरह से अनियमितता बरती गयी है. घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है. संवेदक द्वारा भवन निर्माण कार्य में लापरवाही बरती गयी है. विद्यालय भवन कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है. बच्चों के जिंदगी से खेलने का काम किया गया. विभाग इस मामले में मौन साधे हुए है. स्कूल भवन निर्माण में बालू की जगह छर्री का डस्ट से ईंट की जोड़ाई की गयी है. जिससे दीवारों में कई जगह पर दरार पड़ गयी है. फर्श की ढलाई बिना ईंट सोलिंग कर दिया गया. मिट्टी के ऊपर ही फर्श बना दिया गया जिसकी शिकायत कर जांच करने की मांग अधिकारियों से की थी, पर किसी ने भवन निर्माण में हो रही अनियमितता पर ध्यान नहीं दिया और जांच नहीं की. जिसके कारण संवेदक ने मनमानी तरीके से भवन निर्माण का कार्य कराया है.सरकारी राशि की बंदरबांट की गयी है. मालूम हो कि अपग्रेडेड हाई स्कूल सिलदाग की पुरानी भवन एनएच 98 के किनारे स्थित थी और फोरलेन निर्माण के दौरान स्कूल का भवन अधिग्रहण कर लिया गया और मुआवजा के तौर पर एक करोड़ आठ लाख 900 सौ 99 रुपया का भुगतान भवन निर्माण विभाग को किया गया. जिसके बाद भवन निर्माण विभाग के द्वारा मुआवजा में मिली राशि से टेंडर कर सिलदाग से लोहराही जाने वाली सड़क के किनारे नए भवन का निर्माण कराया गया,पर संवेदक के द्वारा प्राक्कलन का अनदेखी कर विद्यालय भवन निर्माण में घोर अनियमितता बरती गयी है. इसकी जांचकर दोषी पर करवाई करने की मांग मुखिया ने पलामू डीसी शशिरंजन से की है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें