रंगोली बना कर सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया

गिरिवर प्ल्स टू हाई स्कूल के मैदान में सड़क सुरक्षा से संबंधित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 8:46 PM

मेदिनीनगर. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अवसर पर जिला परिवहन विभाग व वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में गिरिवर प्ल्स टू हाई स्कूल के मैदान में सड़क सुरक्षा से संबंधित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बताया गया कि वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा लगातार सड़क सरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान का पलामू की जनता पर बड़ा ही सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है. टीम के कार्यों से प्रभावित होकर जिला परिवहन विभाग ने इनके सदस्यों के साथ मिल कर आज यह सफल आयोजन किया. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि ट्रैफिक प्रभारी शमाल अहमद मौजूद थे. कार्यक्रम में शमाल अहमद, संस्था की सचिव शर्मिला वर्मा और गिरिवर स्कूल के प्राचार्य नीरज कुमार द्विवेदी ने मिल कर प्रतिभागियों के बाद पुरस्कार वितरण किया. वहीं टीम वरदान के मन्नत सिंह बग्गा, राखी सोनी, फरहा नाज, विवेक वर्मा और शुभम बिहारी ने आर्ट शिक्षक आकांक्षा कुमारी के साथ मिल कर रंगोली बना रहे बच्चों को गाइड किया और प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान पर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version