Jharkhand Crime News : पलामू जिले के सतबरवा थाना पुलिस ने सोमवार को सामूहिक दुष्कर्म के सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सघन अभियान चलाकर रात्रि में अलग-अलग जगहों पर छापामारी कर आरोपियों को पकड़ा गया है. पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने सतबरवा थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पति से नाराज होकर पत्नी मायके जा रही थी. इसी दौरान ये वारदात हुई है.
सबूत के लिए मांगा आधार कार्ड
पलामू पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गैंगरेप पीड़िता को मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में बयान दर्ज करा दिया गया है. पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने बकोरिया की भलवही घाटी के समीप घटनास्थल का दौरा किया. एसपी ने बताया कि पीड़िता पति से नाराज होकर पैदल अपने मायके जा रही थी. पति और उसके रिश्तेदार उसे मनाने के लिए सलवरवा के बकोरिया गांव में पहुंचे थे. उनके रिश्तेदार बाइक पर बैठे हुए थे. इसी क्रम में आरोपियों ने उन लोगों को पकड़ लिया. पीड़िता ने पति-पत्नी होने की बात बतायी. आरोपियों ने सबूत के लिए आधार कार्ड मांगा. आधार कार्ड नहीं होने की बात कही. इस पर उसके पति और रिश्तेदार की जमकर पिटायी की गयी.
मजदूरों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
पीड़िता को क्रशर स्टोन के पास ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. आरोपियों में धर्मेंद्र कुमार,भोलाराम, सुरेंद्र राम, रवि साव सभी सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया के रहने वाले हैं. गिरेंद्र यादव लातेहार के बालूमाथ तथा लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के कुद्दुस अंसारी का नाम शामिल है. बताया गया कि आरोपियों में कई मजदूर हैं, जबकि कुद्दुस मधुमक्खी पालन करता है.
Also Read: Durga Puja 2022: खूंटी के दुर्गा पूजा पंडाल में दिखेगा केदारनाथ मंदिर का प्रारूप, ऐसी होगी झांकी
पति से नाराज होकर जा रही थी मायके
परिजनों ने बताया कि 22 वर्षीया पीड़िता पति से नाराज होकर पाटन थाना क्षेत्र के एक गांव से शनिवार की सुबह लातेहार के मनिका स्थित एक गांव में पैदल मायके जा रही थी. इसी क्रम में घटना हो गयी. आरोपियों के खिलाफ 376 जी, अपहरण एवं मारपीट की गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गयी है.
रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह, मेदिनीनगर, पलामू