चंद्रशेखर कुमार, पलामू : पलामू जिले के पांकी मुख्यालय स्थित बिजली ऑफिस के समीप 38 वर्षीय युवक अजय चंद्रवंशी को उनके ही सगे भाई सत्येंद्र राम और भतीजा सोनू ने चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गयी. घटना बुधवार की रात्रि 12:15 बजे की बतायी जाती है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मेदिनीनगर के एमएमसीएच भेज दिया है. घटना के बाद से ही दोनों आरोपी फरार है. जानकारी के मुताबिक वारदात की असली वजह जमीन विवाद बतायी जा रही है.
पत्नी के सामने ही आरोपियों ने दिया घटना अंजाम
मृतक अजय राम की पत्नी अमृता देवी ने बताया कि रात्रि 12 बजे के करीब पति बाथरूम के लिए घर से बाहर निकले थे. पति के चिल्लाने की आवाज सुनकर वह बाहर निकली तो देखा कि बड़े भाई सत्येंद्र राम व उनका बेटा सोनू उन्हें पकड़ कर चाकू मार रहा है. जब भतीजा सोनू की नजर मुझपर पड़ी तो मुझे आकर पकड़ लिया. इस दौरान उसके भैसुर सत्येंद्र राम ने पत्नी के सामने ही चाकू से मारकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद मेरे भैसुर और भतीजा वहां से फरार हो गये.
लंबे समय से चल रहा है जमीन विवाद का मामला
बताया जाता है कि सत्येंद्र राम व अजय चंद्रवंशी के बीच लंबे समय से जमीन विवाद का मामला चल रहा है. इस वजह आरोपियों ने पहले भी मृतक के परिजनों ने हमला किया था. दरअसल साल 2020 में आरोपियों ने मृतक की पत्नी अमृता देवी का सिर फोड़ दिया था. इस मामले में अब न्यायालय में केस चल रहा है. पांकी के इमली चौक के पास आरोपी सत्येंद्र राम का सत्तू का दुकान है, जबकि मृतक अजय चंद्रवंशी ठेला लगाकर धुसका बेचा करता था. वहीं, उसका भतीजा सोनू का मोबाइल दुकान है. मृतक के चार बच्चे हैं. पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर आरोपियों की धर-पकड़ में जुट गयी है.
Also Read: पलामू में गंगा-जमुनी तहजीब की अनोखी मिसाल, ताजिया बनाने में मुसलमानों का हाथ बटाते हैं हिंदू