मेदिनीनगर : पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के पथरा गांव के सुनील कुमार का आधा गला सोमवार की देर रात अपराधियों ने लूटपाट के दौरान चाकू से काट दिया था. सुनील की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रेफर किया गया था. परिजनों ने उसे रेड़मा स्थित आशी केयर मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां न्यूरो सर्जन डॉ रवीश की टीम ने अॉपरेशन कर सुनील को कटे हुए गले को जोड़ा. अब मरीज की स्थिति में सुधार है. जानकारी के अनुसार सुनील कुमार स्कॉर्पियो चलाता है. वह गाड़ी खड़ी कर सोमवार की रात करीब 8:30 बजे अपने घर पथरा लौट रहा था.
रास्ते में घात लगाये अपराधियों ने उस पर हमला कर दिया. अपराधियों ने चाकू से उसका गला आधा काट दिया था. जिससे सुनील लहूलुहान हो गया. डॉ रवीश ने बताया कि मरीज की हालत काफी खराब थी. उसकी श्वांस नली दो टुकड़ों में बंट गयी थी. जिससे उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी. रक्त भी काफी बह चुका था. पहले मरीज के मुंह के रास्ते से एक नली डालकर ट्रेकियोस्टोमी कर रक्तस्राव को रोका गया. इसके बाद श्वांस नली को ठीक कर उसकी जान बचायी गयी. ऑपरेशन एनेस्थेटिक डॉ मनीषा, डॉ रजत, डॉ पंकज सहित अन्य असिस्टेंट के साथ चार घंटे में पूरा हुआ. अभी मरीज को आइसीयू में रखा गया है.
Also Read: पलामू में भीषण सड़क दुघर्टना, दो सगे भाइयों की मौत, एक को घसीटते हुए ले गया ट्रक, रोड जाम