24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: रेलवे ट्रैक से युवक-युवती का शव बरामद, हत्या की आशंका

बताया जाता है कि सोमवार की सुबह से लड़का-लड़की लापता थे. काफी खोजबीन की गयी, लेकिन पता नहीं चला. पड़वा पुलिस चैनपुर पुलिस के सहयोग से छानबीन करने के बाद लड़का-लड़की के मामले में जानकारी मिली.

पड़वा (पलामू), चंद्रशेखर सिंह: पलामू जिले के पड़वा थाना क्षेत्र की अमानत नदी स्थित रेलवे पुल (पोल संख्या 294/9 व 294/11) के बीच मिडिल ट्रैक की रेल लाइन के बीच युवक और युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है. घटना सोमवार की अहले सुबह चार बजे की बतायी जा रही है. इस घटना की जानकारी रेलवे चालक ने कजरी स्टेशन को दी. स्टेशन के कर्मियों ने घटना की सूचना आरपीएफ पुलिस को दी. लाइन मैन की मदद से आरपीएफ ने शव को ट्रैक से हटवाया. युवक का सिर और दोनों हाथ धड़ से अलग था, जबकि चेहरा पूरी तरह से कुचला हुआ था और पैर कटा हुआ था. लड़के की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के चेडाबार गांव के गुड्डू सिंह के रूप में की गयी है. मृतक गुड्डू सिंह की मां वार्ड पांच की सदस्य हैं. मृतका चेडाबार गांव में अपने मामा के यहां रहकर पढ़ाई करती थी. उसके पिता श्रवण सिंह दो-तीन दिन पूर्व छत्तीसगढ़ काम करने गए हुए हैं. घटना के बाद रेलवे अप लाइन सुबह 7.30 बजे से 8:30 बजे तक बाधित रहा. शव हटाने के बाद अप लाइन पर रेल सेवा का परिचालन शुरू हुआ.

जांच में जुटी पुलिस

ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था. कजरी गांव स्थित अमानत के पास शव मिलने के बाद परिजनों की इसकी जानकारी मिली. बताया जाता है कि सोमवार की सुबह से लड़का-लड़की लापता थे. काफी खोजबीन की गयी, लेकिन पता नहीं चला. पड़वा पुलिस चैनपुर पुलिस के सहयोग से छानबीन करने के बाद लड़का-लड़की के मामले में जानकारी मिली. पुलिस को रेलवे ट्रैक से टूटा हुआ मोबाइल भी मिला है. युवक सिर्फ जिंस पैंट पहने हुआ था. शव को देखने के बाद आशंका व्यक्त की जा रही है कि दोनों की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है, ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके. पड़वा थाना प्रभारी नकुल साह ने बताया कि युवक-युवती की मौत आत्महत्या है या हत्या. यह जांच का विषय है. पुलिस पूरे मामले की अनुसंधान कर रही है.

Also Read: अयोध्या की श्रीरामजन्म भूमि से पूजित अक्षत का रांची में भव्य स्वागत, श्रीराम मंदिर चुटिया में हुआ आरती पूजन

बालू उठाव करने के नाम पर घर से निकला था गुड्डू

मृतक गुड्डू सिंह अपनी मां कुंती देवी से बालू उठाव करने के लिए घर से बोलकर निकला था, लेकिन सुबह तक वह वापस घर नहीं लौटा. लड़कों ने बताया कि फेसबुक पर मृतक ने लिखा है कि जिंदगी का आज अंतिम दिन है. करीब तीन बजे मौत की सूचना मिली. मृतक की मौसी रीना देवी ने बताया कि लड़की अपने मामा के घर में एक साल से रहती थी. कुछ दिन पहले अपने गांव चली गयी थी. इस घटना की जानकारी उन्हें नहीं है.

Also Read: झारखंड: रांची की होटवार जेल के अधीक्षक, जेलर व बड़ा बाबू को ईडी का समन, पूछताछ के लिए बुलाया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें