Loading election data...

Dowry Murder Case : दहेज की खातिर ससुरालवालों ने नयी नवेली दुल्हन को गला दबाकर मार डाला, FIR दर्ज

Dowry Murder Case: झारखंड के पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दरुआ गांव में दहेज लोभियों ने नवविवाहिता रोमी देवी की मारपीट करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी. घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है. मृतका दरुआ गांव निवासी संजीत सिंह की पत्नी थी. मृतका का मायका हैदरनगर थाना क्षेत्र के तेंदुआ कला है.

By Guru Swarup Mishra | September 16, 2022 5:07 PM
an image

Dowry Murder Case: झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दरुआ गांव में दहेज लोभियों ने नवविवाहिता रोमी देवी की मारपीट करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी. घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है. मृतका दरुआ गांव निवासी संजीत सिंह की पत्नी थी. मृतका का मायका हैदरनगर थाना क्षेत्र के तेंदुआ कला है. इस मामले में मृतका के पिता बीरबल सिंह ने हुसैनाबाद थाना में अपने दामाद समेत पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया है.

मृतका के पिता ने जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है, उनमें मृतका के पति संजीत सिंह, शंकर सिंह, परवतिया देवी, मनीष सिंह, पूजा देवी के नाम शामिल हैं. लिखित शिकायत में बीरबल सिंह ने कहा है कि उनकी पुत्री रोमी देवी (22 वर्ष) की शादी दरुआ गांव निवासी शंकर सिंह के पुत्र संजीत सिंह के साथ 14 मई 2022 को हुई थी. शादी में अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया था. शादी के बाद उनकी पुत्री को अक्सर दहेज के लिए मारपीट किया जाने लगा. अपनी पुत्री की खुशी के लिए कर्ज लेकर 75 हजार रुपये दिये. उनके दामाद का अपनी भाभी पूजा देवी के साथ अवैध संबंध था. वह उसका भी विरोध किया करती थी. गुरुवार की रात उसके साथ मारपीट की गयी और गला दबाकर हत्या कर दी गई.

Also Read: Dhanbad Judge Case : हाईकोर्ट में CBI ने सौंपी सीलबंद प्रगति रिपोर्ट, कहा-जांच में Interpol की लेंगे मदद

इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा उन्हें मिली. इसके बाद जब वे दरुआ पहुंचे तो घर के सभी सदस्य फरार थे. पुलिस को इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उक्त स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में हुसैनाबाद थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने बताया कि लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.

रिपोर्ट : नौशाद, हुसैनाबाद, पलामू

Exit mobile version