Jharkhand Crime News : पलामू के हुसैनाबाद में दो नाबालिगों से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने बताया कि दोनों नाबालिगों में से एक 16 वर्षीया किशोरी आरोपी के चंगुल से किसी तरह भागी और इस घटना की सूचना हुसैनाबाद थाना को दी. इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखायी और आरोपी विभूति नारायण सिंह उर्फ गोल्डन सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

By Guru Swarup Mishra | December 10, 2022 10:17 PM

Jharkhand Crime News: पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में दो नाबालिगों के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी विभूति नारायण सिंह उर्फ गोल्डन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने दोनों नाबालिगों के साथ इस आरोपी के द्वारा दुष्कर्म किये जाने की पुष्टि की है. दोनों नाबालिगों में से एक ने थाने में इसकी लिखित शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया.

नाबालिग ने थाना को दी सूचना

पलामू जिले में एक शख्स ने दो नाबालिगों के साथ दु‍ष्कर्म किया है. एक पीड़िता ने थाने में इसकी शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखायी और आरोपी को धर दबोचा. एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने बताया कि दोनों नाबालिगों में से एक 16 वर्षीया किशोरी आरोपी के चंगुल से किसी तरह भागी और इस घटना की सूचना हुसैनाबाद थाना को दी. इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखायी और आरोपी विभूति नारायण सिंह उर्फ गोल्डन सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Also Read: Jharkhand News: धनबाद में जमुनिया नदी पर बन रहे पुल के निर्माण कार्य पर रोक, वन विभाग ने जतायी आपत्ति

मेडिकल चेकअप के लिए भेजी गयीं नाबालिग

दुष्कर्म का आरोपी विभूति नारायण सिंह उर्फ गोल्डन सिंह हैदरनगर के हेमजा गांव का निवासी है. थाना प्रभारी सौरभ कुमार ने सूचना मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा दोनों पीड़ित किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया है. पीड़ित किशोरी के लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. दोनों किशोरी को मेडिकल चेकअप के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेजा गया है. इधर, आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

Also Read: Jharkhand Tourism:बोकारो जैविक उद्यान में कंपकंपाती ठंड में कैसे रह रहे हैं पशु-पक्षी, क्या है व्यवस्था ?

Next Article

Exit mobile version