किराये के मकान में प्रेमी का मर्डर करके प्रेमिका हुई फरार, पुलिस ने मेदनीनगर से किया गिरफ्तार

Crime News: पलामू जिले में एक युवती अपने प्रेमी का मर्डर करके थाने पहुंची और वहां से फरार हो गई. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

By Mithilesh Jha | July 1, 2024 12:36 PM
an image

Crime News: पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के बारा में प्रेमिका एक किराए के मकान में अपने प्रेमी की हत्या कर फरार हो गयी. पुलिस ने उसे मेदिनीनगर से गिरफ्तार कर लिया.

नौडीहा बाजार में प्राइवेट अस्पताल चलाता था अनुज कुमार यादव

पुलिस ने बताया है कि रविवार की रात करीब 9:30 बजे प्रेमिका अपने प्रेमी की हत्या करके फरार हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की. पता चला कि नौडीहा बाजार के कवल पंचायत के भीतिहरवा गांव का अनुज कुमार यादव नौडीहा बाजार में निजी अस्पताल चलता था.

अस्पताल में काम करने वाली नर्स से हो गया था अनुज को प्यार

अनुज को अपने ही अस्पताल की नर्स से प्रेम हो गया. नर्स पलामू जिले के ही चैनपुर की रहने वाली है. अनुज अपनी प्रेमिका के साथ छतरपुर के बारा में विनोद प्रजापति के यहां एक मकान किराए पर लेकर वहां रहने लगा. पुलिस ने यह भी कहा है कि मृतक अनुज शादीशुदा था. उसके दो बच्चे भी हैं.

प्रेमी की हत्या कर युवती थाने पहुंची और वहां से हो गई फरार

मेदिनीनगर पुलिस को महिला ने बताया की रविवार की रात को उसने अपने प्रेमी की हत्या कर दी. बाद में उसके शव को कमरे में छोड़कर वह थाने आ गई. उसने पुलिस को बताया कि अनुज ने आत्महत्या कर ली है. उसका शव कमरे में पड़ा है. इसके बाद वह थाने से फरार हो गयी.

जमीन पर पड़ा था अनुज का शव, मुंह से निकल रहा था खून

पुलिस बारा पहुंची, तो देखा कि विनोद प्रजापति के घर में अनुज का शव जमीन पर पड़ा है. पुलिस को उसकी मृत्यु संदिग्ध लगी. अनुज की गर्दन में एक सफेद रंग का गमझा था, जिससे उसकी हत्या की गयी थी. उसके मुंह से खून भी निकल रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. शव को थाने ले आई.

मोबाइल लोकेशन के आधार पर मेदिनीनगर से प्रेमिका गिरफ्तार

अनुज की प्रेमिका को उसके मोबाइल के लोकेशन के आधार पर मेदिनीनगर से गिरफ्तार कर लिया गया. मृतक अनुज के भाई ने बताया कि रविवार को दोपहर में उसका भाई उसके साथ नौडीहा स्थित अस्पताल में ही था. करीब एक बजे दोपहर में अनुज मोबाइल अस्पताल में ही छोड़कर कहीं चला गया.

हत्याकांड के बारे में एक-एक जानकारी जुटा रही पुलिस

देर शाम तक अनुज वापस नहीं आया, तो उसे चिंता होने लगी. आसपास में पता किया, लेकिन अनुज के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. इसी दौरान छतरपुर से किसी ने फोन करके उसे इस घटना की जानकारी दी. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि युवती ने अनुज की हत्या क्यों की. इस हत्याकांड में कोई और भी तो शामिल नहीं है.

Also Read

पलामू : प्रेमिका की हत्या करने के आरोप में प्रेमी गया जेल

पलामू में प्रेमिका ने भाइयों के साथ मिलकर कर दी प्रेमी की हत्या, शव को जमीन में दफनाया

Exit mobile version