झारखंड: अवैध संबंध के शक में गला दबाकर पत्नी की हत्या, थाने में पति ने किया सरेंडर

पलामू के सतबरवा थाना के सलैया गांव स्थित परहिया टोला के रहने वाले विजय परहिया ने अपनी पत्नी खोखनी देवी की गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या करने से पहले उसने अपनी पत्नी को शुक्रवार की रात बहला-फुसलाकर गांव के किनारे औरंगा नदी की तरफ ले गया था, जहां सुनसान जगह पाते ही गला दबाकर हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2023 5:38 PM

पलामू, सैकत चटर्जी. पलामू में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. इसमें पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद थाने पहुंचकर अपना जुर्म कबूल करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया. हत्या अवैध संबंध के शक में की गयी. घटना पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के सलैया गांव की है.

कैसे हुई हत्या

पलामू के सतबरवा थाना के सलैया गांव स्थित परहिया टोला के रहने वाले विजय परहिया ने अपनी पत्नी खोखनी देवी की गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या करने से पहले उसने अपनी पत्नी को शुक्रवार की रात बहला-फुसलाकर गांव के किनारे औरंगा नदी की तरफ ले गया था, जहां सुनसान जगह पाते ही गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद विजय थाना पहुंचा और अपना जुर्म कबूलते हुए आत्मसमर्पण कर दिया.

Also Read: स्विट्जरलैंड फिल्म फेस्टिवल में दिखेंगी पलामू की हसीन वादियां, झारखंड के रंगकर्मी सैकत चटर्जी भी दिखेंगे

पति ने क्यों की हत्या

पति विजय परहिया को पत्नी पर अपने भतीजा से अवैध संबंध का शक था. वो बाहर काम करता था. पिछले दिनों घर लौटने पर उसे इस बात का पता चला. पहले विजय भतीजे से कहा कि वो उसकी पत्नी को साथ रख ले. भतीजा तैयार नहीं हुआ तो विजय मामले को पंचायत तक ले गया. पंचायती हुई तो वो अपने शक के पक्ष में कोई मजबूत गवाह या दलील नहीं दे पाया. पंचायत ने राय दी कि वो पत्नी को अपने साथ रखे. उस समय तो विजय पत्नी को साथ लेता गया, पर शुक्रवार रात उसने उसकी हत्या कर दी.

Also Read: झारखंड: मिथिलेश कुमार सिंह को ईडी का समन, 10 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया

हत्या के बाद थाना जाकर कबूला जुर्म

पत्नी की हत्या करने के बाद विजय इत्मीनान से थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूल करते हुए सरेंडर कर दिया. पुलिस ने आरोपी पति को न्यायित हिरासत में भेज दिया है. सतबरवा थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने बताया कि अवैध संबंध के शक में युवक ने पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version