झारखंड: ससुरालवालों ने की हैवानियत की हद पार, मासूम बच्ची के साथ मां को मारकर दफनाया, नरकंकाल बरामद
मृतका उर्मिला देवी के ससुर ने 1 जून 2023 को रात्रि में उसके मायके में सूचना दी कि उर्मिला देवी अपनी दुधमुंही बच्ची के साथ कहीं भाग गयी है. इसके बाद काफी खोजबीन करने के बाद जब नहीं पता चला तो थक-हार कर उर्मिला देवी का भाई भगवान यादव ने मनातू थाने में विवेक समेत सात अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया.
मेदिनीनगर (पलामू), चंद्रशेखर सिंह. पलामू के मनातू थाना क्षेत्र की मंझौली पंचायत के बधाई बथान के रहने वाले विवेक यादव की शादी 14 मई 2021 को छतरपुर थाना क्षेत्र के कोशियारा गांव के रहने वाले भगवान यादव की बहन उर्मिला देवी के साथ धूमधाम से हुई थी. कुछ समय बाद विवेक के घर में एक बच्ची का जन्म हुआ. जन्म के 6 माह तक लगभग सब कुछ सामान्य रहा. इसके बाद पति-पत्नी में विवाद शुरू हो गया. इसके बाद उर्मिला ने अपने मायके में फोन कर झगड़े के संबंध में जानकारी दी. मायके वाले दोनों को समझा-बुझाकर वापस घर लौट आए. कुछ दिनों बाद ससुरालवालों ने सूचना दी कि वह लापता हो गयी है. इधर, नरकंकाल बरामद होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है. ससुरालवाले फरार हैं.
पुलिस को मिली नरकंकाल की सूचना
मृतका उर्मिला देवी के ससुर ने 1 जून 2023 को रात्रि में उसके मायके में सूचना दी कि उर्मिला देवी अपनी दुधमुंही बच्ची के साथ कहीं भाग गयी है. इसके बाद काफी खोजबीन करने के बाद जब नहीं पता चला तो थक-हार कर उर्मिला देवी का भाई भगवान यादव ने मनातू थाने में विवेक यादव समेत सात अन्य लोगों के खिलाफ 4 जून 2023 को लिखित आवेदन देकर हत्या कर शव छुपाने का आरोप लगाया. इस मामले को लेकर मनातू पुलिस खोजबीन कर रही थी. इसी बीच सूचना मिली कि मनातू थाना क्षेत्र के गौरवा के जंगल के नाला में एक नरकंकाल पड़ा हुआ है. पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नरकंकाल कब्जे में लेकर DNA टेस्ट के लिए रांची भेजने का प्रयास किया जा रहा था. इधर, घटना के बाद से ही विवेक यादव अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ फरार है. पुलिस लगातार दोषियों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है. समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
ससुरालवालों ने की हैवानियत की हद पार
बताया जाता है कि पति विवेक यादव समेत ससुरालवालों ने पत्थर से कूचकर महिला व मासूम बच्ची की हत्या कर दी थी. इसके बाद जंगल में गड्ढा खोदकर जमीन के अंदर दफना दिया था. पत्थर देकर मिट्टी से भर दिया था. लोगों की मानें, तो इस हैवानियत के बाद जानवर शव (नरकंकाल) को नोंचकर खा रहे थे. तभी लोगों की नजर पड़ी. इसके बाद मामला सामने आया.
पायल और कपड़े से हुई महिला की पहचान
प्रभारी थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि पायल और कपड़े से महिला की पहचान की गयी है, लेकिन बच्ची का सिर्फ कपड़ा मिला है. मनातू में इस प्रकार की हत्या की घटना से सनसनी फ़ैल गयी है. उधर, हत्या की सूचना पाकर महिला के मायके में रो-रोकर बुरा हाल है.