Jharkhand Crime News: झारखंड के पलामू जिले के मनातू थाना की पुलिस ने पांच माह से फरार दो अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. एक की गिरफ्तारी तरहसी इलाके से, जबकि दूसरे की गिरफ्तारी मनातू थाना क्षेत्र से हुई है. आरोपी दिवाली मनाने घर आया था. इसकी भनक पुलिस को लग गयी थी. टीम का गठन कर इन्हें गिरफ्तार किया गया. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, अन्य आरोपी गौतम, मिथिलेश एवं मनोज की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. आपको बता दें कि दोनों आरोपियों ने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर मनातू थाना क्षेत्र के गौरवा से व्यवसायी करीमन साव उर्फ योगेंद्र साहू का अपहरण कर लिया था. परिजनों से छह लाख वसूलने के बाद करीमन साव को मुक्त किया गया था. ये जानकारी मनातू के थाना प्रभारी पवन कुमार ने दी.
छापामारी कर अपहर्ताओं को ऐसे दबोचा
मनातू के थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि व्यवसायी करीमन साव उर्फ योगेंद्र साहू अपहरणकांड का नामजद आरोपी विपिन यादव चुनका स्थित घर पर दिवाली मनाने आया है. टीम बनाकर विपिन यादव को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर तरहसी थाना क्षेत्र के ताल इलाके से अपहरण कांड के आरोपी उदेश यादव को गिरफ्तार किया गया. उदेश पहले भी अपहरण कांड में जेल जा चुका है.
Also Read: लीज नवीकरण : पलामू में 8 साल बाद परामर्शदात्री समिति की बैठक, दर में पांच लाख से अधिक की वृद्धि
अन्य की तलाश में छापामारी
मनातू थाना प्रभारी ने बताया कि 20 मई 2022 को अपहर्ता उदेश एवं विपिन ने अपने तीन अन्य साथियों गौतम गंझू, मिथिलेश यादव एवं मनोज यादव के साथ मिलकर गौरवा से करीमन साव उर्फ योगेंद्र साहू का उसकी दुकान से अपहरण कर लिया था. पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी विपिन यादव दिवाली मनाने के लिए घर आया हुआ है. सूचना मिलने के बाद विपिन यादव को उसके घर चुनका से गिरफ्तार किया गया, जबकि उदेश यादव को तरहसी थाना क्षेत्र के ताल इलाके से पकड़ा गया. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, अन्य आरोपी गौतम, मिथिलेश एवं मनोज की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह, मेदिनीनगर, पलामू