गढ़वा की 2 महिला समेत 4 पंचायत समिति सदस्यों का अपहरण, 48 घंटे में पुलिस ने किया बरामद

Crime News: झारखंड के गढ़वा जिले के कांडी में प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पंचायत समिति सदस्य समेत 4 पंसस के अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. महज 48 घंटे के अंदर पलामू पुलिस ने सभी को सकुशल बरामद कर लिया है.

By Mithilesh Jha | January 10, 2025 8:29 AM
an image

Crime News: गढ़वा के कांडी प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से पहले 2 महिला समेत 4 पंचायत समिति सदस्यों का अपहरण कर लिया गया. पलामू पुलिस ने झारखंड-बंगाल की सीमा से सभी को 48 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया. पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के धनवार से इन सभी का अपहण किया गया था. पलामू पुलिस ने सभी को झारखंड-बंगाल की सीमा पर स्थित धनबाद के मैथन के पास से बरामद किया है. 6 जनवरी 2025 की शाम 4 बजे के आसपास अज्ञात लोगों ने पंचायत समिति सदस्य अभिनंदन शर्मा समेत 4 लोगों का अपहरण किया था. इसमें 2 महिला भी थीं.

इस मामले में हुसैनाबाद थाना में मामला दर्ज किया गया. पलामू पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 जनवरी की रात में धनबाद के निरसा और पश्चिम बंगाल सीमा के पास के एक होटल से पंचायत समिति सदस्य अभिनंदन शर्मा, 2 महिला पंचायत समिति सदस्य समेत सभी 4 पंचायत समिति सदस्यों को सकुशल बरामद कर लिया.

मामला गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड के प्रमुख के चुनाव में अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित है. कांडी प्रखंड के सत्येंद्र पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय को हटाने के लिए पंचायत समिति सदस्य अभिनंदन शर्मा ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था. बाद में कांडी के 4 पंचायत समिति सदस्य बिहार घूमने गये. इसी क्रम में अपराधियों ने इनका अपहरण कर लिया और बंगाल की ओर लेकर चले गये.

इस संबंध में लव कुश कुमार ने 7 जनवरी को हुसैनाबाद थाना में अपहरण का मामला दर्ज करवाया. लव कुश कुमार ने कांडी के प्रमुख सत्येंद्र पांडेय, मुन्ना ठाकुर, चंदन कुमार ठाकुर और 4 अन्य अज्ञात लोगों पर प्राथमिक दर्ज कराई.

हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि 7 जनवरी को अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छापेमारी शुरू की और 48 घंटे के अंदर सभी लोगों को सकुशल बरामद कर लिया. उन्होंने कहा कि सभी 4 पंचायत समिति सदस्यों को पलामू लाया जा रहा है. उनसे पूछताछ के बाद जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather: क्या झारखंड में मौसम फिर लेगा करवट ? वैज्ञानिकों ने जतायी आशंका, जानें आज का वेदर

Bokaro News : फसल सुरक्षा की आधुनिक तकनीक को अपनायें किसान

Exit mobile version