Loading election data...

झारखंड: पार्वती कुमारी हत्याकांड का खुलासा, चचेरा भाई व जीजा अरेस्ट, प्रेम प्रसंग से नाराज परिजनों ने मार डाला

पलामू पुलिस ने पार्वती कुमारी की हत्या का उद्भेदन कर लिया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि भाइयों ने गला दबाकर अपनी बहन की हत्या कर दी. इस हत्या में जीजा ने भी साथ दिया था. पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

By Guru Swarup Mishra | January 25, 2024 4:36 PM

पलामू, सैकत चटर्जी: पलामू पुलिस ने चर्चित पार्वती कुमारी हत्याकांड का गुरुवार को मीडिया के सामने खुलासा किया. एसपी रिष्मा रमेशन ने प्रेस वार्ता कर बताया कि हत्या में संलिप्त चचेरे भाई और जीजा को गिरफ्तार कर लिया गया है. चार जनवरी को पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में ये घटना घटित हुई थी. एसपी ने बताया कि कथित प्रेम प्रसंग से नाराज होकर घरवालों ने पार्वती कुमारी की हत्या कर दी थी. एसपी ने बताया कि इस केस के उद्भेदन के लिए एक टीम गठित की गई थी, जिसमे छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक बीर सिंह मुंडा, थाना प्रभारी अमन कुमार, अवर निरीक्षक शंकर टोपनो, अवर निरीक्षक सहदेव सिंह, सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार शामिल थे.

पार्वती कुमारी की हत्या का हुआ उद्भेदन

पलामू पुलिस ने पार्वती कुमारी की हत्या का उद्भेदन कर लिया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि भाइयों ने गला दबाकर अपनी बहन की हत्या कर दी. इस हत्या में जीजा ने भी साथ दिया था. पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी की तलाशी के लिए छापेमारी की जा रही है. पलामू की एसपी रिष्मा रमेशन ने ये जानकारी दी.

Also Read: झारखंड: घर में घुसकर गोली मारनेवाले तीनों आरोपी अरेस्ट, पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने बतायी वारदात की वजह

बहन का प्रेम प्रसंग गुजरा नागवार

पलामू जिले के नौडीहा बाजार के उपरली टांड़ गांव की रहने वाली पार्वती कुमारी का प्रेम प्रसंग उसी गांव के पंकज कुमार से चल रहा था. पार्वती तीन जनवरी को पंकज के साथ घर से निकली थी, पर चार जनवरी को पंकज रात करीब ढाई बजे के आसपास पार्वती को उसके घर छोड़कर वापस चला गया. इसी मामले को लेकर भाइयों के साथ पार्वती की कहासुनी हुई. गुस्साए भाइयों ने गला दबाकर पार्वती की हत्या कर दी. इस घटना को अंजाम देने में जीजा ने भी साथ दिया था.

Also Read: पलामू : JJMP के चार उग्रवादी गिरफ्तार, दो कट्टा, नकद और बाइक बरामद

हत्या को आत्महत्या का रूप देने का किया प्रयास

चार भाई गुड्डू उर्फ चंदन कुमार, उपेंद्र भुइयां, रविंद्र भुइयां व सुबोध भुइयां एवं जीजा सुडू कुमार उर्फ सुडु भुइयां ने बेरहमी से पार्वती को मार डाला. पहले पार्वती को पकड़ कर नाक, मुंह दबाया बाद ने गला दबाकर हत्या कर दिया. हत्या करने के बाद शव को गांव के बनछूली टोंगरी पर एक पेड़ पर रस्सी से लटका कर आत्महत्या का रूप दे दिया. बहन की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने के बाद भाइयों ने प्रेमी पंकज कुमार पर पार्वती को भागने सहित अन्य आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया. इसी मामले को लेकर पुलिस ने जब अनुसंधान किया तो सारा सच सामने आया. फिर पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई.

Also Read: झारखंड: धनबाद में पुत्र ने पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला, पुलिस ने आरोपी पुत्र को किया अरेस्ट

अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

वारदात के बाद तीन भाई फरार हो गए हैं, जबकि एक भाई गुड्डू उर्फ चंदन कुमार और जीजा सुडू भुइयां को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. गिरफ्तार भाई और जीजा ने अपना अपराध कबूल किया है. हत्या में प्रयुक्त पार्वती की स्टॉल और चादर बरामद कर ली गयी है. अन्य को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version