Jharkhand Crime News : झारखंड में प्ले स्कूल के बच्चों को लोहे की गर्म रॉड से दागने वाले प्रिंसिपल को जेल
Jharkhand Crime News : पलामू ज़िले की हुसैनाबाद नगर पंचायत के लक्ष्मी शिशु वाटिका प्ले स्कूल के प्रिंसिपल शशिकेश कश्यप द्वारा कई मासूम बच्चे और बच्चियों को बेहरमी से लोहे की रॉड से दागा जाता था. इस मामले में अनुसंधान तेज कर दिया गया है. आरोपी प्रिंसिपल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Jharkhand Crime News : पलामू ज़िले की हुसैनाबाद नगर पंचायत के लक्ष्मी शिशु वाटिका प्ले स्कूल के प्रिंसिपल शशिकेश कश्यप द्वारा स्कूल के कई मासूम बच्चे और बच्चियों को बेहरमी से लोहे की रॉड से दागा जाता था. इस मामले को लेकर पुलिस ने अनुसंधान तेज कर दिया है. हुसैनाबाद अंचल पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार ने स्कूल पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और स्कूल के कार्यालय से शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति पंजी के साथ कोयला और लोहे की रॉड को जब्त किया. पलामू पुलिस अधीक्षक और हुसैनाबाद एसडीपीओ के निर्देश पर आरोपी प्रिंसिपल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बेरहम प्रिंसिपल सलाखों के पीछे
पुलिस निरीक्षक ने बताया कि घटना के दिन स्कूल में 16 शिक्षकों की उपस्थिति हाजरी पंजी में दर्ज है. स्कूल में करीब 200 छात्र पढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि अब तक बाल संरक्षण थाना में पांच अभिभावकों ने प्रिंसिपल द्वारा लोहे की रॉड से दागने की शिकायत की है. इस घटना में स्कूल के अन्य शिक्षकों की भी संलिप्तता सामने आ रही है. पुलिस हर बिंदु पर अनुसंधान कर रही है. हुसैनाबाद शहर के लक्ष्मी शिशु वाटिका प्ले स्कूल के व्यवस्थापक सह प्रिंसिपल शशिकेश कश्यप ने 30 अगस्त को स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र को बेहरमी से लोहे की रॉड से कमर के नीचे दाग दिया था. इस घटना के बाद बच्चा काफी डर गया था और इसकी जानकारी अपने घर वालों को दी थी. अभिभावक ने इस मामले को लेकर प्रिंसिपल के खिलाफ हुसैनाबाद महिला एवं बाल संरक्षण थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
स्कूल प्रबंधक के खिलाफ लोगों में आक्रोश
इस स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा दर्जनों बच्चों के साथ इस घिनौनी हरकत को लेकर स्थानीय लोगों के साथ अभिवावकों में काफी आक्रोश है. कई लोगों ने पलामू उपायुक्त से इस घटना की जांच कराने की मांग की है और कानून सम्मत कार्रवाई का आग्रह किया है.
रिपोर्ट : नौशाद, हुसैनाबाद, पलामू