झारखंड: घर में घुसकर गोली मारनेवाले तीनों आरोपी अरेस्ट, पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने बतायी वारदात की वजह

पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि गौतम सिंह नामक जिस व्यक्ति को गोली मारी गयी थी. गिरफ्तार तीनों आरोपी उसके दोस्त हैं. वारदात के एक दिन पहले सभी ने शराब पी थी और किसी मामले को लेकर आपस में झगड़ा किया था.

By Guru Swarup Mishra | January 25, 2024 2:33 PM

पलामू, सैकत चटर्जी: झारखंड में अपराध के मामले थम नहीं रहे. पलामू जिले के हुसैनाबाद के अमन चैन मुहल्ले में अपराधियों ने बुधवार को गौतम सिंह को घर में घुसकर गोली मार दी थी. इसमें वे घायल हो गए थे. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. पलामू पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की और तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. इसके साथ ही हथियार भी बरामद किया गया. पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि गौतम सिंह नामक जिस व्यक्ति को गोली मारी गयी थी. गिरफ्तार आरोपी उसके दोस्त हैं. वारदात के एक दिन पहले सभी ने शराब पी थी और किसी मामले को लेकर आपस में झगड़ा किया था.

वारदात के बाद इलाके में दहशत

पलामू में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. इनका मनोबल इतना बढ़ गया है कि एक शख्स को अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मार दी. ये मामला हुसैनाबाद थाना क्षेत्र का है. अपराधी बुधवार को गौतम सिंह नाम व्यक्ति के घर में घुसे और उसे गोली मार दी थी. गोली लगते ही गौतम वहीं गिर गए और वारदात को अंजाम देकर अपराधी भाग निकले. वारदात के बौद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी थी. इधर, गोली लगने से घायल गौतम को हॉस्पिटल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. फायरिंग की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.

Also Read: Firing in Palamu: शख्स को घर में घुसकर मारी गोली, 20 मिनट के अंदर एक अपराधी गिरफ्तार

20 मिनट के अंदर एक अपराधी किया गया था अरेस्ट

गौतम सिंह से मिलने उसके घर दो लोग आए थे. इसी बीच उन्होंने उस पर फायरिंग कर दी और छत से कूदकर भाग गए. सूचना मिलते ही पलामू पुलिस ने एक्शन लिया और वारदात के 20 मिनट के भीतर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया था. उसके पास से घटना में प्रयुक्त देसी बंदूक भी बरामद किया था. घटना के बाद पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने इसकी पुष्टि की थी. उन्होंने बताया था कि दूसरे अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. गुरुवार को पलामू एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी.

Also Read: झारखंड: पीएम नरेंद्र मोदी ने नए वोटर्स को बताया भाग्यशाली, निरसा पॉलिटेक्निक के छात्रों के खिले चेहरे

Next Article

Exit mobile version