पलामू में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और नकदी के साथ 3 गिरफ्तार

Crime News : एक उजले रंग की अर्टिगा कार से पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और नगद बरामद किये. मामले में पुलिस ने कार चालक मनीष सिंह सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

By Dipali Kumari | March 18, 2025 12:11 PM
an image

Crime News | पलामू, शिवेंद्र कुमार : पलामू जिले के चैनपुर थाना अंतर्गत मंगरदाहा घाटी से सोमवार को एक उजले रंग की कार से पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और नकदी बरामद की है. पुलिस ने कार के चालक मनीष सिंह सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इन तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

पुलिस ने बताया है कि आरोपी मनीष सिंह गढ़वा से 3 लोगों के साथ 700 ग्राम ब्राउन शुगर और 8 लाख 89 हजार रुपए नकद लेकर निकला था. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक उजले रंग के कार से 3 लोग ब्राउन शुगर और नकद लेकर जा रहे हैं. पुलिस के वरीय अधिकारी के निर्देश पर चैनपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान गढ़वा की ओर से आ रही उजले रंग की कार की चेकिंग के दौरान ड्राइवर की बगल वाली सीट की डिक्की से ब्राउन शुगर की 100-100 ग्राम की 3 पुड़िया मिली. सीट के नीचे एक बैग में रखी नकदी भी बरामद हुई.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: F1 Visa Cancelled: हमास का समर्थन किया तो नहीं पढ़ पाएंगे अमेरिका में, ट्रंप की कड़ी कार्रवाई

प्रति 100 ग्राम ब्राउन शुगर के मिलते हैं 10 हजार रुपए

कार की पिछली सीट पर बैठे एक व्यक्ति की बैग से 400 ग्राम हेरोइन और 100-100 ग्राम की 3 पुड़िया और 50-50 ग्राम की 2 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुए. बरामद पैसों के संबंध में पूछताछ करने पर गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि पैसे जमीन खरीदने के लिए ले जा रहे थे. गिरफ्तार लोगों ने पुलिस को बताया कि 100 ग्राम ब्राउन शुगर के बदले में उन्हें 10 हजार रुपए मिलते हैं. हालांकि, पुलिस ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि ब्राउन शुगर कहां से लाये गये थे और कहां ले जाये जा रहे थे.

इसे भी पढ़ें

18 मार्च को 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की आपके शहर में क्या है कीमत, यहां देखें

Bank Strike: झारखंड में 23-25 तक 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी निबटा लें अपने काम

झारखंड हाईकोर्ट में प्यून की नौकरी के लिए इंटरव्यू लेटर लेकर पहुंचे 5 अभ्यर्थी, कोर्ट ऑफिसर ने दर्ज करायी प्राथमिकी

Next Article

Exit mobile version