Crime News: पलामू में Social Media पर हथियार लहराता Video वायरल, 7 अरेस्ट, मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा
पलामू पुलिस ने लल्लन यादव सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. ललन यादव की निशानदेही पर अरविंद सिंह को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया. अरविंद सिंह ने विकास सिंह से पुलिस के समक्ष तीन हथियार खरीदने की बात स्वीकारी.
Jharkhand Crime News: झारखंड के पलामू जिले में सोशल मीडिया पर दो दिन पूर्व युवक द्वारा पिस्टल लहराते वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लल्लन यादव सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. ललन यादव की निशानदेही पर अरविंद सिंह को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया. अरविंद सिंह ने विकास सिंह से पुलिस के समक्ष तीन हथियार खरीदने की बात स्वीकारी. इसमें से एक हथियार जब्त किया गया है. उसने एक हथियार अभिषेक चौधरी और एक हथियार कमलेश सिंह को बेचने की बात स्वीकारी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दी.
बीच जंगल में बनता था हथियार
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि बैजनाथ मिस्त्री हथियार बनाने का काम करता है. विजय सिंह हथियार सप्लाई का काम करता है. वह बैजनाथ मिस्त्री के घर में किराये पर रहता है. पुलिस को बताया गया कि घने जंगल के बीच हथियार बनाने का काम किया जाता है. बैजनाथ मिस्त्री से विजय सिंह चार हजार में पिस्तौल खरीदता है और उसे छह हजार रुपये में बेचता है. छापामारी में सतबरवा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय, सहायक अवर निरीक्षक कौशल किशोर दुबे, रविंद्र कुमार, बुद्धू उंराव, हवलदार महादेव टूटी, रामेश्वर सिंह सरदार सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे.
Also Read: Naxal News: पलामू से 5 लाख का इनामी भाकपा माओवादी सबजोनल कमांडर समेत 5 अरेस्ट, 65 से अधिक केस दर्ज
जम्मू कश्मीर से कनेक्शन है बैजनाथ का
हथियार का मुख्य सरगना बैजनाथ मिस्त्री पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के सेमरी गांव का रहने वाला है. वह 2019 से पूर्व जम्मू कश्मीर में हथियार बनाने की फैक्ट्री में काम करता था. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि वह वहां से आने के बाद कुछ दिन दूसरा काम करता था. इसके बाद वह कुछ दिनों के लिए हैदराबाद काम करने चला गया था. हैदराबाद से लौटने के बाद हथियार बनाने का काम शुरू कर दिया.
Also Read: Jharkhand Crime News: झारखंड में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, चार अरेस्ट, मास्टर की जब्त
छापामारी में बरामद सामान
पुलिस ने छापामारी में 315 की एक पिस्तौल, दो देसी पिस्तौल, दो देसी भरठुआ बंदूक, तीन अद्धनिर्मित पिस्तौल, हथियार बनाने का उपकरण, इलेक्ट्रिक ग्राइंडर मशीन व चार मोबाइल बरामद किया है. मुख्य सरगना बैजनाथ मिस्त्री के साथ सतबरवा का विकास कुमार, अरविंद कुमार, अभिषेक चौधरी, लल्लन यादव, विजय सिंह के साथ लेस्लीगंज के रहने वाले कमलेश सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है.