Jharkhand Crime News: पलामू के हैदरनगर रेलवे गुमटी के पास अपराधियों ने सीमेंट व छड व्यवसायी की दुकान पर हवाई फायरिंग की. जिसके बाद अपराधियों ने दुकान पर चार पर्चा फेंक कर पिस्टल लहराते हुए भाग निकले. अपराधियों ने पर्चा में 50-50 लाख रुपये रकम की रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर खामियाजा भुगतने की भी धमकी दी है. इस घटना से व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. यह घटना सुबह लगभग नौ बजे की बताई जा रही है.
Also Read: वेतन समझौता की राह में रोड़ा बनें कोल इंडिया के कर्मियों को ऑफिस मेमोरेंडम में मिल सकती है ढील
बताया जा रहा है कि सुबह लगभग 9 बजे बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पलामू के हैदरनगर रेलवे गुमटी के पास सीमेंट व छड व्यवसायी अनिल लाल और सुनील लाल के दुकान के सामने हवाई फायरिंग की. जिसके बाद अनिल लाल दुकान के अंदर चले गये. अपराधियों ने अनिल लाल के दुकान पर चार पर्ची फेंक कर पिस्टल लहराते हुए भाग निकले. बता दें कि अपराधियों ने पर्ची में 50-50 लाख रुपये रकम की रंगदारी मांगी है और रंगदारी नहीं देने पर उसको व उसके परिवार को बुरा अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दिया है. इस घटना की जिम्मेदारी बिट्टू सिंह ने लिया है. वहीं, व्यवसायी और आसपास के लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.
Also Read: रांची विवि में अगर नकल करते पकड़े गये, तो अगले साल भी नहीं दे पायेंगे परीक्षा, जानें पूरा मामला
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा घटनास्थल पर पहुंचे और व्यवसायी अनिल लाल से जानकारी ली. इसके साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरा से फोटेज भी खंगालने गये. थाना प्रभारी मुंडा ने कहा कि अपराधी चाहे जितना भी शातिर हो जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगी. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
रिपोर्ट: चेद्रशेखर सिंह, पलामू